---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के मुख्य मार्गाें से हटेंगे रेहड़ी-पटरी, जानें क्या प्लान हुआ तैयार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसीईओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के गोलचक्करों, मुख्य मार्गोें को रेहड़ी-पटरी व अन्य अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Aug 12, 2025 19:00

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार सक्रिय है। मंगलवार को प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने अर्बन सर्विसेज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसीईओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के गोलचक्करों, मुख्य मार्गोें को रेहड़ी-पटरी व अन्य अतिक्रमण से मुक्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न केवल यातायात को बाधित करता है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बनता है।

लगातार चलाया जाएगा अभियान
एसीईओ ने निर्देश दिए कि अर्बन सर्विसेज विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए और जहां आवश्यक हो वहां स्थायी निगरानी व्यवस्था बनाई जाए ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो सके। इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा। यह टीम लगातार शहर में भ्रमण करेंगी और देखेंगी कि कही मुख्य मार्ग पर रेहड़ी-पटरी तो नहीं लग रही है।

---विज्ञापन---

क्या बोले ओएसडी?
बैठक में उपस्थित ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पहले से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। विशेष रूप से सड़कों के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कई स्थानों पर जब्ती की कार्रवाई भी की गई है। इसको आने वाले समय में और सख्त बनाया जाएगा।

कहां-कहां है समस्या
ग्रेटर नोएडा की मुख्य मार्केट जगत फार्म, ऐच्छर, तुगलपुर, रामपुर समेत कई अन्य जगह पर रेहड़ी पटरी का सड़क पर कब्जा रहता है। इस वजह से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। कई बार अभियान चलाया जाता है। अभियान खत्म होते ही फिर से सड़कों पर रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा हो जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीन शायर सोसायटी के ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई गाड़ियां जलने से बची

First published on: Aug 12, 2025 07:00 PM

संबंधित खबरें