---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा की सड़कों से हटेंगे रेहड़ी-पटरीवाले, एक्शन प्लान तैयार

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा की सड़कों से रेहड़ी-पटरीवालों को हटाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इनकी वजह से सड़कों पर ज्यादा जाम लगता है। इसी कारण इन्हें सड़कों से हटाकर वेंडर जोन में बसाया जाएगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण (UPSIDA) ने तैयारी शुरू कर दी है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 14, 2025 21:51
street vendors
street vendors

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा की सड़कों के किनारे लगने वाले रेहड़ी-पटरीवालों को हटाया जाएगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण (UPSIDA) ने एक नया प्लान तैयार किया है। इसके तहत रेहड़ी-पटरीवालों को दूसरी जगह बसाया जाएगा। बताया जा रहा है कि UPSIDA तीन सेक्टरों के इंडस्ट्रियल एरिया में वेंडर जोन बनाएगा, जिसकी मदद से वेंडरों को एक चिह्नित जगह मिलेगी। इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है।

इन सेक्टरों के लोगों को होती है परेशानी

---विज्ञापन---

UPSIDA के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) एनके जैन ने बताया कि यूपीसीडा के अधीन साइट-4, साइट-5, साइट-बी, सी और ईपीआईपी है। इस एरिया में 5 हजार से अधिक इंडस्ट्रीज हैं, जिसमें काफी संख्या में लोग काम करते हैं। ऐसे में आम नागरिक और वर्करों की सहूलियत के लिए 55 लाख रुपये से 4 पब्लिक टॉइलट तैयार किए जा चुके हैं। इन इंडस्ट्रीज के बाहर रोड पर लोगों के खाने के लिए ठेली लगती हैं, जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर रेहड़ीवालों की वजह से जाम की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए UPSIDA के अधीन आने वाले इंडस्ट्रियल सेक्टरों में वेंडर जोन विकसित किया जाएगा। इस वेंडर जोन में सभी रेहड़ी-पटरी वालों को ठिकाना मिलेगा।

वेंडर जोन के लिए जगह चिन्हित

---विज्ञापन---

एनके जैन ने बताया कि सेक्टर साइट 4, साइट सी और साइट 5 एरिया में औद्योगिक इकाइयों की संख्या अधिक है। इस एरिया में वेंडर जोन बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिह्नित कर दी गई है। इसका एस्टीमेंट बना दिया गया है। प्रस्ताव तैयार करके शासन स्तर को भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

ट्रकवे लेन में खड़े हो सकेंगे 40-40 ट्रक

इस एरिया में बढ़ते उद्योग को देखते हुए वाहनों के पार्क के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में ट्रक व वाहन चालक रोड पर गाड़ी को खड़ा कर देते थे। इस समस्या को देखते हुए ट्रेकवे लेन बनाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में औद्योगिक सेक्टर साइट सी और साइट 5 एरिया में ट्रक वे लेन पार्किंग बनेगी। साइट 5 में रोड नंबर एक और साइट सी में गुलिस्तानपुर वाली रोड पर पार्किंग लेन बनेगी। जिसमें 40-40 ट्रक खड़े हो सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: Apr 14, 2025 09:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें