Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. एक टीवी डिबेट के दौरान इस्लाम धर्म और हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को लेकर दिए गए बयानों के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहे है. कुछ यूजर्स ने तो मर्यादा की सीमाएं पार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिससे विवाद और अधिक गहरा गया है.
प्रवक्ता ने तोड़ी चुप्पी
इस पूरे प्रकरण पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक विस्तृत बयान जारी कर अपनी बात स्पष्ट की है. उन्होंने दावा किया कि यह सब कुछ योजना के तहत किया जा रहा है. इसके पीछे भाजपा की आईटी सेल की भूमिका है.
गुर्जर युवाओं को मेरे खिलाफ भड़काया गया
राजकुमार भाटी ने लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि भाजपा आईटी सेल द्वारा नोएडा में गुर्जर समुदाय के युवाओं की एक विशेष बैठक आयोजित की गई. उन्हें निर्देश दिया गया कि डिबेट के चुनिंदा क्लिप्स को सोशल मीडिया पर वायरल किया जाए और उन्हें बदनाम किया जाए. भाटी ने इसे गुर्जर समाज में चल रहे राजनीतिक जागरूकता अभियान की सफलता से घबराहट बताया.
मोहम्मद साहब की शिक्षाएं मानवता के लिए हैं
राजकुमार भाटी ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने टीवी डिबेट में हजरत मोहम्मद साहब की उन शिक्षाओं की बात की थी, जो उन्होंने मानवता के कल्याण के लिए दी थी. जैसे ईश्वर की एकता, मूर्ति पूजा का विरोध, नशा और जुआ जैसी बुराइयों का निषेध, ब्याज से परहेज, कन्या हत्या का विरोध और वेश्यावृत्ति का निषेध. उन्होंने यह भी कहा कि यही शिक्षाएं अन्य महापुरुषों बुद्ध, महावीर, कबीर, नानक, दयानंद, विवेकानंद ने भी दी है. ऐसी शिक्षाओं में गलत क्या है?
श्रीराम और श्रीकृष्ण भी मानवता के लिए आदर्श
राजकुमार भाटी ने बताया कि क्लिप के जिस अंश को काटकर वायरल किया गया, उसमें उन्होंने शुरुआत में ही यह कहा था कि श्रीराम और श्रीकृष्ण केवल हिंदुओं के नहीं, वह पूरे मानव समाज के लिए आदर्श हैं. इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि मोहम्मद साहब की शिक्षाएं भी पूरे मानव समाज के लिए आदर्श जैसी हैं.
अगर किसी की भावनाएं आहत हुई, तो क्षमा चाहता हूं
राजकुमार भाटी ने विवादित बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने पर दुख जताया और कहा कि उनका उद्देश्य किसी महापुरुष की तुलना करके किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना बिल्कुल नहीं था. उन्होंने साफ किया कि अगर मेरी किसी बात से किसी को ऐसा प्रतीत हुआ, तो मैं क्षमा चाहता हूं.
ये भी पढ़ें: Noida News: स्पोर्ट्स सिटी में पहला एक्शन, लोटस ग्रींस का आवंटन रद्द, 4100 करोड़ बकाया










