---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘रोजगार नहीं पर सिंदूर जरूर बांट रहे हो…’, ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत, लखनऊ में सपा का पोस्टर

आॅपरेशन सिंदूर को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के घर-घर सिंदूर पहुंचाने की बात पर सपा ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। हालांकि बीजेपी ने घर-घर सिंदूर पहुंचाने वाली योजना का खंडन किया है। पार्टी ने कहा कि उनकी ऐसी कोई रणनीति नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 1, 2025 14:30
SP poster on Operation Sindoor
सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर (Pic Creit- News24)

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है रोजगार नहीं पर सिंदूर जरूर बांट रहे हो, सेना का नाम लेके फिर वोट मांग रहे हो।

पोस्टर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, दिवंगत मुलायम सिंह यादव और आदित्य यादव के साथ कई नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में लिखा गया है रोजगार नही, पर सिंदूर जरूर बांट रहे हो, सेना का नाम लेके फिर वोट मांग रहे हो। शिक्षा दो, काम दो, ये देश मांगता हिसाब दो, सेना है देश की शान उसे मत बनाओ प्रचार का सामान।

---विज्ञापन---

सिंदूर तो पति खुद लाकर देगा, पूछता है भारत

वहीं कार्यालय के ठीक सामने दूसरा पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि ‘बेटियों को अधिकार दो, अवसर दो, शिक्षा दो, रोजगार दो, सिंदूर की चिंता मत करो वो अपना भाग्य खुद लिखेगी’। ‘घर-घर पहुंचना है, तो शिक्षा और रोजगार पहुंचाओ, सिंदूर तो पति खुद लाकर देगा, पूछता है भारत।

सिंदूरदानी बांटेगी बीेजेपी सरकार

यूपी की योगी सरकार ने दो दिन पहले ऐलान करते हुए सामूहिक विवाह योजना के तहत 50 हजार रुपये बढ़ाने का ऐलान किया था। ऐसे में अब सामूहिक विवाह योजना के तहत 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कन्याओं को सिंदूरदानी देने की घोषणा भी सरकार ने की है। इसको लेकर अब लखनऊ में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने सपा के पोस्टर को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘बांग्लादेशी रुपये दिए और सीमा पार जाने को कहा…’, डिपोर्ट हो चुकी गोलाघाट की बेगम ऐसे लौटी घर

सीजफायर को लेकर विपक्ष लामबंद

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर विपक्ष लगातार प्रश्न उठा रहा है। एक ओर कांग्रेस राफेल गिरने और विदेश मंत्री के पाकिस्तान को हमले की सूचना देने को लेकर लगातार प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर सपा और अन्य क्षेत्रीय क्षत्रप पर पीएम मोदी और बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Watch: ‘कोई भी व्यक्ति सिस्टम से ऊपर नहीं’, खुद को ‘तीस मार खां’ समझने वालों को मुर्शिदाबाद के SP का संदेश

First published on: Jun 01, 2025 02:30 PM

संबंधित खबरें