---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है’, जेल से निकलते ही बोले सपा नेता आजम खान, बसपा में होंगे शामिल?

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए. रिहाई के बाद उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है." स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पहले इलाज करवाएंगे. बसपा में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल कुछ कहने से इनकार किया. वहीं, सपा विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया गया था और समाजवादी पार्टी उनके साथ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 23, 2025 23:41
Azam Khan
जेल से बाहर निकले आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है’. इसके साथ ही बसपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा है कि अभी वह कुछ नहीं कह सकते हैं. आजम खान ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, पहले वह अपना इलाज करवाएंगे, इसके बाद वह कुछ और करेंगे.

सपा नेता और पूर्व लोकसभा सांसद आजम खान उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में लगभग 23 महीने से बंद थे. आजम जेल से बाहर निकलने तो वहां सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव वहां मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने यूपी सरकार को हमला बोला और कहा कि आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया गया है.

---विज्ञापन---

क्या बोले शिवपाल यादव?

जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि क्या खान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, “ये सब झूठ हैं. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है.” पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आजम खान को सरकार ने झूठे मामलों में फंसाया था. हालांकि, अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है और मामलों में उन्हें राहत प्रदान की है. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का स्वागत करता हूं. उनके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए गए थे. समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर आजम खान बसपा में शामिल भी हो जाते हैं तो भी इससे 2027 के चुनावों में हारेंगे ही और भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: ‘भाजपा झूठे मुकदमे दर्ज करवाती है’ आजम खान की रिहाई पर क्या बोले अखिलेश और शिवपाल यादव?

रामपुर जाते समय मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की अफवाहों पर आजम खान ने कहा कि उन्हें इस मामले पर कुछ नहीं कहना है. उन्होंने कहा कि जेल में किसी से मिलने या फोन करने पर मनाही थी, इसलिए मैं पूरी तरह से कटा हुआ था। पिछले दो सालों से और उससे भी तीन साल पहले से, मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है.

First published on: Sep 23, 2025 03:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.