---विज्ञापन---

‘जब थाना बना शादी का मंडप और पुलिसकर्मी बने बराती’, 1 साल पति-पत्नी बनने का इंतजार कर रहे प्रेमी युगल की ऐसे हुई शादी

यूपी के सोनभद्र में एक प्रेमी युगल के परिवारवाले जब लड़का और लड़की की शादी के लिए राजी नहीं हुए तो मामला थाने पहुंचा और फिर थाने में ही सुलह समझौते के बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनका विवाह कराया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 12, 2023 20:37
Share :

Sonbhadra police station became wedding hall: कहा जाता है कि प्रेम अगर सच्चा हो तो विवाह में कितनी भी बड़ी बंदिशे हों, उन्हें तोड़ा जा सकता है। इसी से जुड़ा एक उदाहरण यूपी के सोनभद्र जिले में देखने को मिला, जहां एक प्रेमी युगल के परिवार वाले जब लड़का और लड़की की शादी के लिए राजी नहीं हुए तो मामला थाने पहुंचा और फिर थाने में ही सुलह समझौते के बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनका विवाह कराया गया। आपको बता दें कि यह पूरा कारनामा थाना परिसर के भीतर हुआ, जिसे देखकर हर कोई अचंभित हुआ। वहीं, प्रेमी युगल के चेहरे पर मुस्कान दिखी।

1 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, लड़के वाले नहीं हुए राजी

पूरा मामला यूपी के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित आमडीह गांव के रहने वाले युवक का कम्हरिया गांव की युवती से बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो वे लड़के के पिता से इसकी शादी कराने को लेकर बात करने पहुंचे। इस दौरान लड़के पक्ष के लोग दोनों की शादी को लेकर आनाकानी करने लगे, जिसके बाद पूरा मामला बीते बुधवार को रायपुर थाने में पहुंचा।

समझौते के बाद थाना परिसर बना मंडप, हुई शादी

दोनों की शादी को लेकर थाने में दोनों पक्ष कई घंटे पंचायत करने के बाद शादी के लिए राजी हो गए, जिसके बाद थाने परिसर में बने शिव मंदिर पर ही प्रेमी जोडे़ की पूरे रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर हमेशा साथ रहने के कसम खाई। मजे की बात ये है कि इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी बराती और घराती बने। वहीं, थाने में मौजूद सिपाहियों ने मंत्र पढ़कर शादी को संपन्न कराया। शादी पूरी होने के बाद थाने के पुलिसकर्मियों और दोनों परिवारों ने नवदंपती को आशीर्वाद देकर विदा किया।

First published on: Oct 12, 2023 08:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें