---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Sonbhadra News: अस्पताल के गेट पर महिला ने जन्मा बच्चा, परिजन बुलाते रहे पर नहीं आई एएनएम

Baby Born on hospital gate Sonbhadra: उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र में संवेदनहीनता का एक मामला सामने आया है। यहां खुले आसमान के नीचे अस्पताल के बाहर महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि दर्द से कराहती महिला के परिजन बुलाते रहे लेकिन एएनएम नहीं आई। मामला जानकारी में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Sep 5, 2025 17:41
baby born hospital gate

Baby Born on hospital gate Sonbhadra: जनपद सोनभद्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, एक महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर बच्चे को जन्म देना पड़ा। बताया जा रहा है कि रात 2:00 बजे महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हई, परिजनों ने अपने नजदीक रहने वाली आशा वर्कर को सूचित किया, आशा प्रसूता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती लेकिन अस्पताल के गेट में ताला बंद था। महिला के पति सुजीत कुमार ने बताया कि आशा और परिजन एएनएम को फोन लगाया लेकिन काफी समय तक नहीं आई

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रेमानंद महाराज के 5 पांडव? जो 24 घंटे रहते साथ, कोई सेना में था तो इंजीनियर तो कोई सीए

---विज्ञापन---

महिला के पति ने मीडिया के सामने क्या कहा

पति सुजीत कुमार ने बताया कि एएनएम ने अस्पताल की चाबी ना होने की बात कही, काफी समय बीत गया और प्रसूता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ही खुले आसमान के नीचे सड़क किनारे बच्चों को जन्म दिया, प्रसव के बाद एएनएम मौके पर पहुंची और किसी तरह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, इस दौरान परिजनों ने एएनएम पर पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है। वहीं, एएनएम का कहना है कि परिजनों ने अपनी खुशी से उसे 200 रुपये दिए हैं। मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामला मुख्य चिकित्साधिकारी के भी संज्ञान में आया है।

म्योरपुर चिकित्सा अधीक्षक ने क्या कहा

इस बारे में म्योरपुर चिकित्सा अधीक्षक टीएन सिंह ने कहा कि मुझे भी मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी हुई है मैं वहां की एएनएम और चिकित्सा अधिकारी से मामले को लेकर बात की है। चाबी ना मिलने के वजह से कुछ देर हुई थी। इस दौरान परिजन प्राइवेट वाहन पर अस्पताल पहुंच गये, जहां अस्पताल के बाहर ही महिला का प्रसव हो गया, कुछ देर बाद ही एएनएम भी अस्पताल पहुंच गई और प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां तक पैसा लेने की बात है तो 200 रुपये परिजनों ने खुशी से दिया है, बीजपुर में प्रसव नहीं होता था तो कुछ दिन पहले ही एएनएम को वहां प्रसव के लिए रखा गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1963 के बाद 5वीं बार यमुना का जलस्तर 207 मीटर के पार, 10 हजार लोगों का रेस्क्यू, NDRF अलर्ट

First published on: Sep 05, 2025 05:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.