---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर को लिव-इन पार्टनर ने ही मारी गोली, नहीं चाहती थी और बढ़े रिश्ता

उत्तर प्रदेश के झांसी में महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले तो पुलिस को एक PCR कॉल आया था. जिसमें ये कहा गया था और एक महिला ऑटो के नीचे दबी हुई थी.

Author Written By: Versha Singh Updated: Jan 6, 2026 22:14

उत्तर प्रदेश के झांसी में महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले तो पुलिस को एक PCR कॉल आया था. जिसमें ये कहा गया था और एक महिला ऑटो के नीचे दबी हुई थी.

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को देखा, वह बेहोश पड़ी थी और उसके सिर से खून बह रहा था. पहले तो पुलिस को लगा था कि उसकी मौत हादसे में हुई है. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो सच्चाई सामने आई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला को गोली मारी गई है.

---विज्ञापन---

वहीं, पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. पुलिस को अनीता के लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में भी पता चला है जिसने इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश झा की तलाश जारी है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका मुख्य आरोपी मुकेश झा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और बीते कुछ समय से दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था.

हत्या को रोड एक्सीडेंट दिखाने की हुई थी कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात नवाबाद थाना क्षेत्र में 40 साल की अनीता चौधरी का शव खून से लथपथ हालत में मिला था. पास ही में उनका ऑटो भी पलटा हुआ पड़ा था. पहली नजर में लगा कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया होगा और अनीता की ऑटो के नीचे दबने से मौत हो गई. लेकिन जब परिजनों ने शव देखा तो उन्होंने हत्या की आशंका जताई. परिजनों का कहना था कि अगर एक्सीडेंट होता तो शरीर के और भी किसी हिस्से में चोट आती लेकिन अनीता के सिर्फ सिर में चोट लगी थी. इसके अलावा मृतका का मंगलसूत्र, कान-नाक के गहने, पायल और मोबाइल फोन भी गायब मिले. परिजनों का कहना है कि पहले महिला के साथ लूटपाट की गई फिर उसे मार दिया गया और ऑटो को जानबूझकर पलट दिया गया जिससे ये घटना एक एक्सीडेंट लगे.

---विज्ञापन---

अनीता मनोज के साथ थी लिव-इन रिलेशन में

एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश झा पिछले 6-7 साल से अनीता के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश झा, उसके बेटे शिवम झा और बहनोई मनोज झा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम झा और मनोज झा को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी मुकेश झा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी पिछले 6-7 सालों से मृतका के संपर्क में था और कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, पुलिस को शक है कि मुकेश ने ही हत्या की साजिश रची थी. मंगलवार सुबह, पुलिस ने बताया कि उन्होंने झांसी में बरुआ सागर बांध के पास से उसकी कार बरामद की है. एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है और बताया कि रविवार रात को अनीता के ऑटो-रिक्शा का पीछा करते हुए उसी कार को CCTV कैमरों में देखा गया था.

उसे इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में संदिग्ध उसके बेटे और साले को हिरासत में लिया गया है ताकि मुकेश के ठिकाने के बारे में पूछताछ की जा सके.

मनोज ने अनीता पर बनाया था रिलेशनशिप का दबाव

नवाबाद पुलिस स्टेशन के SHO रवि श्रीवास्तव ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अनीता पिछले चार महीनों से ज़्यादा समय से मुकेश से बात नहीं कर रही थी और उसने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. हालांकि, मुकेश बार-बार उस पर रिलेशनशिप जारी रखने का दबाव डाल रहा था. उन्होंने कहा कि मामला बिगड़ने की वजह ही हत्या का मकसद लग रहा है.

SHO श्रीवास्तव ने बताया कि अनीता झांसी शहर की पहली महिला थी जिसने ऑटो-रिक्शा चलाने को अपना पेशा बनाया और दूसरी महिलाओं को भी इसे अपनाकर रोज़ी-रोटी कमाने के लिए प्रेरित किया.

First published on: Jan 06, 2026 10:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.