---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Share Market Crash: ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का इशारा’, अखिलेश यादव ने निवेशकों को लेकर किया ये पोस्ट

Share Market Crash: ग्लोबल मार्केट में ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के चलते कोहराम मच गया है, जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। बीसएई और एनएसई सेंसेक्स में आज जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही निवेशकों के नाम एक पोस्ट किया है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 7, 2025 19:27
Akhilesh Yadav reaction on Share Market Crash
शेयर मार्केट में गिरावट पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया।

शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सेंसेक्स 2,226.79 अंक गिरकर 73,137.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 742.85 अंक गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई से ट्रेड वॉर की आशंका के बीच दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि प्रभावित होने के डर से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

क्या कहा अखिलेश यादव ने?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश ने निवेशकों के नाम अपने पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय निवेशकों, आज शेयर बाजार में एक दिन में ही लगभग 19 लाख करोड़ रुपये की गिरावट, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी का एक इशारा है।’

---विज्ञापन---

‘बिचौलियों के दिल में निवेशकों के लिए रत्ती भर भी हमदर्दी नहीं’

सपा प्रमुख ने आगे लिखा, ‘भाजपा सरकार ने महंगाई और भ्रष्टाचार ही नहीं अब तो शेयर मार्केट के महापतन से भी देशवासियों की जेबें खाली कर दी है। जनता भूले नहीं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने सांविधानिक पदों पर रहते हुए शेयर में पैसा लगाने के लिए, अवैधानिक तरीके से आम जनता को बहकाया-फुसलाया था। शेयर की हर खरीद-फरोख्त से पैसा कमानेवाले हृदयहीन बिचौलियों के दिल में निवेशकों के लिए रत्ती भर भी हमदर्दी नहीं है।

उन्होंने लिखा, ‘हमने पहले भी आगाह किया था आज फिर कर रहे हैं कि आम निवेशक खास तौर से मध्यम वर्गीय और युवा वर्ग दिखावटी लालच का शिकार न हों, धैर्य रखें और अपनी मेहनत की कमाई का ध्यान भी।’

---विज्ञापन---

10 महीने में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट

बता दें कि ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी। भारतीय बाजार में सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में 2,226.79 अंकों की गिरावट आई। यह बीते 10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

एक दिन में लगा 14 लाख करोड़ रुपये का चूना

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत टूटकर 73,137.90 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब इसमें गिरावट दर्ज की गई। एनएसई निफ्टी 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत गिरकर 22,161.60 पर बंद हुआ। इक्विटी बाजार में में मंदी के रुख के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 14,09,225.71 करोड़ रुपये की तेज गिरावट के साथ 3,89,25,660.75 करोड़ रुपये (4.54 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) रह गया है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 07, 2025 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें