Gulam Haider: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है। खबरों की मानें तो सीमा के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है। चर्चा है कि सीमा का पति गुलाम हैदर (Gulam Haider) सऊदी से नोएडा आएगा। गुलाम के भारत आने के पीछे दो कारण बताए गए हैं।
वीजा के लिए कर दिया है आवेदन
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा का पति गुलाम हैदर नोएडा आ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के एक यूट्यूबर मोहसिन के साथ गुलाम हैदर ने सऊदी से बातचीत की। इसी दौरान गुलाम ने नोएडा जाने की बात की खुलासा किया। साथ ही गुलाम ने कहा कि उसने भारत के वीजा के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन फिलहाल कुछ दिक्कत आ रही है, इसलिए समय लग रहा है।
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर ‘गदर’ मचाने वाली महिला मुश्किल में, सचिन को ऐसा क्या बोल दिया? मिला नोटिस
गुलाम हैदर का बदला मन, कही बड़ी बात
पूर्व में कई टीवी इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने कहा था कि वो सीमा से अब भी प्यार करता है। सीमा ने जो किया उसके बाद भी वह उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है, लेकिन अब गुलाम के मन बदलता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि गुलाम अब सिर्फ अपने बच्चों के लिए भारत आ रहा है। वह उन्हें अपने साथ ले जाना चाहता है। इसके लिए उसने भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। चर्चा है कि गुलाम तीसरी शादी भी कर सकता है।
कराची टू नोएडा के निर्माताओं ने भी किया था गुलाम से संपर्क
बता दें कि सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर अमित जानी एक फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ बना रहे हैं। इसके लिए अमित जानी गुलाम हैदर को मुंबई आने का न्योता दिया था। इसके बाद अमित जाने ने मीडिया को बताया कि यदि गुलाम को भारत आने में कोई दिक्कत होती है तो वो अपने राइटर के साथ दुबई जाकर गुलाम से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘लप्पू सा’ कहने वाली महिला पर भड़की सीमा हैदर, सख्त लहजे में दी ये चेतावनी
चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से आई है सीमा
करीब दो साल पहले से सीमा और सचिन ऑनलाइन पबजी खेलते हुए संपर्क में आए थे। इसके बाद दोनों ने बातचीत शुरू की। कुछ दिनों बात करने के बाद दोनों में प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो सीमा नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों को लेकर अवैध रूप से भारत में आ गई और यहां ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने लगी।