---विज्ञापन---

Seema Haidar: महज 15 दिन में PUBG खेलते हुए सचिन को दिल दे बैठी थी पाकिस्तानी ‘सीमा’; एटीएस की रिपोर्ट में नया खुलासा

Seema Haidar: पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर (Seema Haidar) और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी में नित नए खुलासे हो रहे हैं। लंबी पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ और अन्य जांच एजेंसियां जल्द ही अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पबजी खेलने के लिए […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 20, 2023 13:47
Share :
Seema Haidar, Pakistani Seema, Sachin Meena, PUBG, UP ATS, UP News
नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से आई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर।

Seema Haidar: पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर (Seema Haidar) और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी में नित नए खुलासे हो रहे हैं। लंबी पूछताछ के बाद यूपी एसटीएफ और अन्य जांच एजेंसियां जल्द ही अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पबजी खेलने के लिए महज 15 दिन में सचिन और सीमा में प्यार हो गया था।

सीमा गुलाम हैदर से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी अधिकृत पासपोर्ट और एक बिना नाम वाला पासपोर्ट बरामद किया है।

पहली बार टूरिस्ट वीजा पर निकली थी

जानकारी के मुताबिक, पहली बार सीमा हैदर 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से निकली थी। 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट से दुबई के शारजाह एयरपोर्ट पहुंची थी। इसके बाद 11 मार्च को नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंची। 17 मार्च तक नेपाल में रुकने के बाद इसी रूट से वापस पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पहुंची।

सचिन मीणा 8 मार्च 2023 को ग्रेटर नोएडा के परी चौक से गोरखपुर पहुंचा था। 9 मार्च को गोरखपुर से सोनाली बॉर्डर होते हुए नेपाल के काठमांडू के लिए निकला। 10 मार्च की सुबह काठमांडू पहुंचा। फिर सीमा और सचिन न्यू बस अड्डा पार्क के पास न्यू विनायक होटल में रूम में साथ रुके थे।

Seema Haidar, Pakistani Seema, Sachin Meena, PUBG, UP ATS, UP News

दूसरी बार 10 मई को आई सीमा हैदर

दूसरी बार सीमा गुलाम हैदर 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर फिर से पाकिस्तान से अपने चार बच्चों फरहान उर्फ राज (उम्र 7 वर्ष 06 माह), बेटी फरवाह उर्फ प्रियंका (उम्र 6 साल 6 माह), फरिहा उर्फ परी ( उम्र 05 साल) और मुन्नी (उम्र 03 वर्ष) को साथ लेकर कराची एयरपोर्ट से दुबई एयरपोर्ट पहुंची। दिनांक 11 मई 2023 को दुबई एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट आई। इसके बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठकर शाम के समय पोखरा नेपाल पहुंची।

पति की कमाई का घर भी बेच आई

यहां से सीमा गुलाम हैदर 12 मई 2023 की सुबह पोखरा नेपाल से बस पकड़कर रूपनडेही-खुनवा बार्डर (सिद्वार्थनगर) से भारत में प्रवेश किया। इसके बाद लखनऊ, आगरा होते हुए 13 मार्च 2023 को ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा कट पर बस से उतरी। इसके अलावा सामने आया है कि पति की कमाई से खरीदे 12 लाख रुपये के घर को भी बेच ककर सचिन के पास रहने के लिए आई है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 20, 2023 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें