---विज्ञापन---

‘सीमा’ के पाकिस्तानी पड़ोसी बोले- अब यहां आने की जरूरत नहीं; जानें किन हालातों में रहती थी सचिन की ‘पाक पत्नी’

Seema Haidar: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haidar) और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी आज हर किसी की जुबान पर है। नेपाल के रास्ते भारत में चार बच्चों के साथ आई सीमा गुलाम हैदर के सामने भारतीय कानूनों का देखते हुए मुश्किल भरा भविष्य दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 16, 2023 15:56
Share :
Seema Haider, Anti Terrorism Squad, Sachin Seema Haider Mystery, sachin meena, Seema Haider love story, pubg love story

Seema Haidar: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haidar) और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी आज हर किसी की जुबान पर है। नेपाल के रास्ते भारत में चार बच्चों के साथ आई सीमा गुलाम हैदर के सामने भारतीय कानूनों का देखते हुए मुश्किल भरा भविष्य दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में सीमा के परिवार और पड़ोसियों ने उसका बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने उसे वापस न भेजने की बात कही है।

परिवार और पड़ोसियों ने ये कहा

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान में सीमा गुलाम हैदर के परिवार और वहां रहने वाले पड़ोसियों ने उसका बहिष्कार कर दिया है। पाकिस्तान में सीमा हैदर के पूर्व मकान मालिक के बेटे नूर मुहम्मद ने कहा है कि सीमा अब हिंदू हो गई है। सीमा के परिवार वालों और पड़ोसियों ने कहा कि उसे वापस पाकिस्तान नहीं आना चाहिए। वह अपने चार बच्चों को पाकिस्तान भेज सरकी है।

1300 किमी दूर आई सीमा हैदर

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा गांव में रहने वाला सचिन मीणा और पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा गुलाम हैदर साल 2019 से ऑनलाइन पबजी खेलते थे। इसी दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीमा और सचिन एक बार नेपाल में मिल भी चुके हैं। इसके बाद पिछले माह सीमा नेपाल के रास्ते 1300 किमी का सफर तय करके अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंच गई।

4 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

सूचना मिलने पर 4 जुलाई को पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता का गिरफ्तार किया था। हालांकि अभी सभी लोग जमानत पर रिहा हैं, लेकिन सीमा के अवैध प्रवासी होने के कारण उसके और सचिन के परिवार के सामने एक मुश्किल भरा सफर खड़ा है। बताया जाता है कि रबुपुरा गांव के लोग अब सीमा के पक्ष में आ गए हैं। ऐलान किया गया है कि वह अब गांव की बहू है।

बिना पढ़ी-लिखी सीमा ने लिया बड़ा फैसला

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चार बच्चों के साथ बिना पढ़ी-लिखी सीमा हैदर ने पाकिस्तान की रुढ़िवादिता को तोड़ा है। विदेश में नौकरी करने वाले अपने शौहर को छोड़कर सीमा ने भारत में गरीब सचिन के साथ रहने का साहस दिखाते हुए फैसला किया। बताया गया है कि पाकिस्तान के जिस इलाके में सीमा रहती थी, वहां नारकीय हालात हैं।

पाकिस्तान में नारकीय हालातों में रहती थी सीमा

जिस गली में सीमा का घर था, वहां रास्ता कच्चा है। गली में खुला हुआ सीवेज भी है, जिसमें से हर वक्त दुर्गंध के कारण सांसों में जहर घुलता था। बताया गया है कि कुछ समय पहले ही सीमा के पति ने 12 लाख रुपये में उसके लिए घर खरीद कर दिया था। इस घर से कुछ ही दूरी पर सीमा के ससुर का घर है। ये भी सामने आया है कि गुलाम ने सीमा के साथ परिवार की मर्जी के खिलाफ निकाह किया था।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 16, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें