UP News: उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (HG Commandant Manish Dubey) के चर्चित अफेयर केस में अब बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) की ओर से की गई शिकायत के बाद मामला शासन स्तर पर पहुंच गया है। सूत्रों की मानें तो प्रकरण की जांच के बाद आई रिपोर्ट में कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी पाया गया है।
एसडीएम के पति ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक बरेली की शुगर मिल में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने पत्नी और गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के अफेयर की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि दोनों मिलकर उनकी हत्या करने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे में आलोक ने प्रशासन समेत डीजी होमगार्ड को दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट भी दी थी।
जांच में दोषी पाए गए मनीष दुबे!
शिकायत के बाद डीजी होमगार्ड ने मामले की जांच डीआईजी रेंज प्रयागराज संतोष कुमार को सौंपी थी। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जांच में मनीष दुबे को दोषी पाया गया है। हालांकि प्रकरण सामने के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को गाजियाबाद से महोबा ट्रांसफर कर दिया गया था।
हो सकती है ये बड़ी कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जांच के बाद आई रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे को निलंबित भी किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आलोक मौर्या की ओर से दी गई कॉल रिकॉर्डिंग फोरेंसिक जांच में सही पाई गई हैं। कॉल रिकॉर्डिंग में आलोक मौर्या का रास्ते से हटाने की बात कही गई थी।
ज्योति मौर्या ने भी लिखा ये पत्र
उधर, पूरे प्रकरण के बीच एसडीएम ज्योति मौर्या ने नियुक्ति विभाग को एक प्रत्यावेदन सौंपा है। इसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। लिखा है कि प्रकरण की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि नियुक्ति विभाग भी आगे की कठोर कार्रवाई कर सकता है।