---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

मुस्कान के प्रेमी साहिल की नई डिमांड! सौरभ के दोस्त ने बताया कैसी लड़की थी वो?

मुस्कान रस्तोगी के बाद अब साहिल शुक्ला ने एक नई डिमांड की है। साहिल शुक्ला ने भी अब सरकारी वकील मांग लिया है, क्योंकि कोई वकील उसका केस नहीं लेना चाहता। वहीं सौरभ के एक दोस्त ने मुस्कान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 25, 2025 10:44
Sahil Shukla
Sahil Shukla

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। जेल सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मुस्कान के बाद अब साहिल ने भी सरकारी वकील मांग लिया है, क्योंकि उसके घर वाले भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं। जिस दिन से साहिल जेल में आया है, उसके परिजन उससे मिलने तक नहीं आए। किसी ने कोई बात ही नहीं की है। न ही कोई वकील उसका केस लेने को तैयार है। इसलिए उसने सरकारी वकील मांगा है।

इसलिए साहिल ने कहा है कि उसकी तरफ से सरकारी वकील की मांग पुलिस और सरकार को भेजी जाए, ताकि वह अपना पक्ष कोर्ट में रख सके। इससे पहले मुस्कान भी सरकारी वकील की मांग कर चुकी है, क्योंकि उसके मां-बाप भी उसकी मदद नहीं करना चाहते। वे उससे न मिलने आए और न ही उससे बात करना चाहते हैं। इससे पहले साहिल और मुस्कान दोनों जेल के अंदर नशा उन्मूलन केंद्र की टीम से ड्रग्स और शराब की मांग कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुस्कान-साहिल पर सौरभ के दोस्त का बड़ा खुलासा, कहा- एक या 2 लोगों का काम नहीं है ये

मुस्कान को बेटी में नहीं थी ज्यादा रुचि

मीडिया से बात करते हुए सौरभ राजपूत के एक दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है। सौरभ के दोस्त ने बताया कि मुस्कान को अपनी बेटी पीहू में ज्यादा रुचि नहीं थी। उसे सिर्फ अपने से मतलब था। वह अपने में मस्त रहती थी। उसे अच्छे कपड़ों, महंगे मोबाइल फोन, अच्छे खाने का शौक था। वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती थी।

---विज्ञापन---

मां-बाप ने जब सौरभ को बेदखल कर दिया था तो वह फाइनेंशियली टूट गया था। जब भी उसे पैसों की जरूरत होती थी, तब वह दोस्तों के पास आता था। उसके पास भी आया था, जब बेटी की तबीयत खराब थी। उसके पास बेटी को दवाई दिलाने के लिए पैसे नहीं थे। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था। बाप होने का अनुभव कितना खास होता है, यह उसी ने महसूस कराया था।

यह भी पढ़ें:सौरभ, मुस्कान, साहिल…कमरे के अंदर का वीडियो आया सामने! बेड पर लेटा था, कर दिया वार

First published on: Mar 25, 2025 10:36 AM

संबंधित खबरें