उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। जेल सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मुस्कान के बाद अब साहिल ने भी सरकारी वकील मांग लिया है, क्योंकि उसके घर वाले भी उसकी मदद नहीं कर रहे हैं। जिस दिन से साहिल जेल में आया है, उसके परिजन उससे मिलने तक नहीं आए। किसी ने कोई बात ही नहीं की है। न ही कोई वकील उसका केस लेने को तैयार है। इसलिए उसने सरकारी वकील मांगा है।
इसलिए साहिल ने कहा है कि उसकी तरफ से सरकारी वकील की मांग पुलिस और सरकार को भेजी जाए, ताकि वह अपना पक्ष कोर्ट में रख सके। इससे पहले मुस्कान भी सरकारी वकील की मांग कर चुकी है, क्योंकि उसके मां-बाप भी उसकी मदद नहीं करना चाहते। वे उससे न मिलने आए और न ही उससे बात करना चाहते हैं। इससे पहले साहिल और मुस्कान दोनों जेल के अंदर नशा उन्मूलन केंद्र की टीम से ड्रग्स और शराब की मांग कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्कान-साहिल पर सौरभ के दोस्त का बड़ा खुलासा, कहा- एक या 2 लोगों का काम नहीं है ये
मुस्कान को बेटी में नहीं थी ज्यादा रुचि
मीडिया से बात करते हुए सौरभ राजपूत के एक दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है। सौरभ के दोस्त ने बताया कि मुस्कान को अपनी बेटी पीहू में ज्यादा रुचि नहीं थी। उसे सिर्फ अपने से मतलब था। वह अपने में मस्त रहती थी। उसे अच्छे कपड़ों, महंगे मोबाइल फोन, अच्छे खाने का शौक था। वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती थी।
मां-बाप ने जब सौरभ को बेदखल कर दिया था तो वह फाइनेंशियली टूट गया था। जब भी उसे पैसों की जरूरत होती थी, तब वह दोस्तों के पास आता था। उसके पास भी आया था, जब बेटी की तबीयत खराब थी। उसके पास बेटी को दवाई दिलाने के लिए पैसे नहीं थे। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था। बाप होने का अनुभव कितना खास होता है, यह उसी ने महसूस कराया था।
यह भी पढ़ें:सौरभ, मुस्कान, साहिल…कमरे के अंदर का वीडियो आया सामने! बेड पर लेटा था, कर दिया वार