विमल कौशिक, मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत के मर्डर मामले में पुलिस को अब तक की जांच में कई चौंकाने वाली बातें पता लगी हैं। पुलिस सोमवार को जेल जाकर आरोपी साहिल और मुस्कान के बयान दर्ज करेगी। आरोपियों से पासपोर्ट और बाकी जानकारियों के बारे में पता किया जाएगा। साहिल और मुस्कान के रिमांड की डिमांड भी पुलिस करेगी। पुलिस ने इस बाबत कोर्ट में अर्जी देने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया जा सकता है। पुलिस की ओर से न्यायालय में क्राइम सीन रीक्रिएट करने का हवाला भी दिया जाएगा।
हिमाचल में आरोपियों ने बदले 2 होटल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेरठ में हत्या करने के बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश गए थे। मेरठ पुलिस की एक टीम वहां भी जांच के लिए गई है। पुलिस को पता लगा है कि 5 मार्च को दोनों आरोपियों ने शिमला के विक्ट्री टनल के पास होटल में रूम लिया था। होटल वालों से कहा था कि उनकी हाल ही में शादी हुई है, वे लोग हनीमून के लिए हिमाचल आए हैं। होटल का किराया ऑनलाइन भुगतान किया था। इसके बाद 10 मार्च को मुस्कान और साहिल कसोल पहुंचे थे, 16 मार्च तक यहां रुके थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने होटल पूर्णिमा में स्टे किया था। इस दौरान भी होटल के कर्मचारियों को दोनों ने पति-पत्नी होने की बात कही थी।
#WATCH | Saurabh Rajput murder case | On accused Muskan Rastogi and Sahil Shukla, Senior Jail Superintendent Viresh Raj Sharma says, “They arrived 3 days ago and they said that they be lodged together or nearby barracks. They were told that as per the system in jail, there is no… pic.twitter.com/5vKpgzXEe0
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 23, 2025
क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था साहिल
पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर हत्या की असली वजह सामने लाएगी। 5 दिन तक आरोपियों को उन जगहों पर ले जाया जाएगा, जहां वे मर्डर करने के बाद रुके थे। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि नशे के साथ-साथ आरोपी साहिल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था। सट्टे में जीते पैसों से वह मुस्कान के साथ मिलकर मौजमस्ती करता था। साहिल किसी बुकी के टच में था, इसका पता पुलिस को लगा है। सौरभ हर महीने मुस्कान को 25 से 50 हजार रुपये की रकम खर्च करने को देता था। बीते साल टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी पर भी साहिल ने सट्टा लगाया था।
यह भी पढ़ें:मुस्कान की डिमांड मेरठ जेल के जेलर ने ठुकराई, ब्वॉयफ्रेंड साहिल पर भी किए बड़े खुलासे
यह भी पढ़ें:सौरभ की पत्नी मुस्कान पर 7 बड़े खुलासे; बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के सच भी आए सामने