---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सौरभ-मुस्कान की बेटी का क्या होगा? किसके साथ रहेगी पीहू

सौरभ राजपूत मर्डर केस में उनकी 6 साल की बेटी पीहू का भविष्य सवालों के घेरे में है। पति की हत्या करने के बाद और मुस्कान के जेल में होने पर पीहू का क्या होगा वो किसके साथ रहेगी? जानिए इस पर सौरभ के परिवार वालों की क्या प्रतिक्रिया है।

Updated: Mar 25, 2025 10:11
saurabh muskan case meerut
saurabh muskan case meerut

सौरभ राजपूत मर्डर केस ने ऐसी सनसनी मचा दी है कि हर किसी की जुबान पर मेरठ वाला केस चढ़ा हुआ है। मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति सौरभ राजपूत को मार डाला। सौरभ और मुस्कान की एक 6 साल की बेटी पीहू है, जिसका भविष्य सवालों के घेरे में है। पिता की हत्या हो गई है, मां जेल में है तो अब उस मासूम का क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है? पीहू मां के साथ जेल में रहेगी या फिर अपने दादा-दादी के साथ रहेगी। सौरभ के पेरेंट्स ने इस बारे में क्या कहा ये जान लेते हैं।

किसके साथ रहेगी पीहू

सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू की लोगों को चिंता सता रही है। पिता का बेरहमी से कत्ल हो गया और मां मर्डर के जुर्म में जेल में है। ऐसे में अब 6 साल की पीहू किसके साथ रहेगी ये एक बड़ा सवाल लोगों के जेहन में है। सौरभ की दादी ने बोला है कि पीहू उनके बेटे की निशानी है, ऐसे में वो उसे अपने साथ ही रखेंगी। पीहू की कस्टडी के लिए उन्हें कोर्ट भी जाना होगा तो जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘दंगाइयों पर कार्रवाई करेंगे फड़णवीस’, स्पष्ट करें करेंगे क्या? रिया की बदनामी की भरपाई कैसे?

अभी कहां है पीहू?

रिपोर्ट के अनुसार पीहू अभी अपने दादा-दादी के पास है। वहीं सौरभ की मां ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि हत्यारों को फांसी की सजा मिले और उनकी पोती की कस्टडी उन्हें मिले। सौरभ की मां का कहना है कि जो महिला अपने प्रेमी के लिए पति के टुकड़े कर सकती है वो बेटी को भी रास्ते से हटा सकती है। ऐसे में उनकी पोती की जान को भी खतरा हो सकता है। पीहू सौरभ की बेटी है और उसे देखने का उन्हें पूरा अधिकार है।

---विज्ञापन---

साहिल और मुस्कान से मिलने कोई नहीं गया

जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल और मुस्कान पहले जेल में कुछ खा-पी नहीं रहे थे। अब वो सामान्य हो रहे हैं और खाना भी खा रहे हैं। उनके नशे की लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र ले जाया जा रहा है, उनकी काउंसलिंग हो रही है और योग भी करवाया जा रहा है। पता चला है कि उनसे मिलने के लिए जेल में कोई नहीं आया है, ऐसे में साहिल और मुस्कान ने सरकारी वकील की मांग की है।

यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’ ने मेहंदी उतरने से पहले उजाड़ा सुहाग, 14 दिन में टूटा 7 जन्म का रिश्ता

First published on: Mar 25, 2025 10:11 AM

संबंधित खबरें