Meerut Saurabh Case Latest Update: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने देश भर में सनसनी मचा दी है। अब उसके कातिल मुस्कान रस्तोगी और प्रेमी साहिल शुक्ला दोनों मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद हैं। वहां पर मुस्कान का रो-रोकर बुरा हाल है जिसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है। जेल में बीजेपी सांसद अरुण गोविल रामायण वितरण करने के लिए पहुंचे थे मुस्कान और साहिल ने भी रामायण ली। आइए जान लेते हैं कि अब वो क्यों रो रही है?
जेल में क्यों रो रही मुस्कान?
सौरभ राजपूत के कातिल मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। जेल में मुस्कान की एक इच्छा पूरी नहीं हुई है, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल मुस्कान ने सौरभ का मर्डर ही इसलिए किया था कि वो प्रेमी साहिल के साथ रह सके। हालांकि जेल में बंद मुस्कान की ये इच्छा पूरी नहीं हुई है और उसे अलग बैरक में बंद कर दिया गया है। उसने जेलर से रिक्वेस्ट की थी कि वो साहिल के साथ उसी बैरक में रहना चाहती है, लेकिन जेल के नियमों के चलते उनकी उस इच्छी को पूरा नहीं किया गया और दोनो को बैरक में अलग-अलग शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: मुस्कान के प्रेमी साहिल की दूसरी डिमांड भी पूरी, पहली कंप्लीट होते ही बदली थी सूरत
जिसके लिए किया मर्डर वही हुआ दूर
ये तो सभी को पता है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के लिए मर्डर किया ताकि दोनों साथ रह सकें। उसने सौरभ से तलाक भी मांगा था, क्योंकि वो साहिल के साथ आगे का जीवन शुरू करना चाहती थी। मगर सौरभ ने उसे तलाक नहीं दिया, ऐसे में उसने अपने प्रेमी संग मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसका बेरहमी से मर्डर कर दिया। कथित तौर पर दोनों ने हत्या के बाद शिमला के एक मंदिर में शादी की और हनीमून मनाया।
अरुण गोविल भी मिले सौरभ के हत्यारों से
बीजेपी सांसद अरुण गोविल रविवार को मेरठ की जेल में पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर करीब 1500 कैदियों को रामायण वितरण की। साहिल और मुस्कान ने भी रामायण ली ताकी वो अपने जीवन में बदलाव कर सकें। साहिल और मुस्कान का भी कहना है कि वो भी अब अपने जीवन में परिवर्तन करेंगे।
यह भी पढ़ें: जेल में बेटी को लेकर कुछ ऐसा बोली मुस्कान, सब हैरान? साथी कैदी भी गुस्से में