---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Sardar Patel Awas Yojana: गरीबों के पास भी होगा खुद का घर, सीएम योगी कर रहे सपना पूरा, प्रयागराज-लखनऊ में फ्लैट तैयार

Sardar Patel Awas Yojana: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया. ये फ्लैट लखनऊ में माफियाओं से वापस ली गई जमीन पर बनाए गए हैं.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 5, 2025 12:37
Uttar Pradesh
Photo Credit- ANI

Sardar Patel Awas Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े आठ सालों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई. इस दौरान अपराधियों के कब्जे से अवैध संपत्ति मुक्त कराई गई. अब इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया. ये फ्लैट निम्न-आय वाले 72 परिवारों को दिए जाएंगे. सभी फ्लैट्स मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए हैं.

निम्न आय वर्ग और गरीबों के लिए फ्लैट्स

लखनऊ प्रयागराज में पहली बार निम्न आय वर्ग और गरीबों का सपना सच हो रहा है. योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के कब्जे से जमीन मुक्त कराई, जिस पर निम्न आय वर्ग के लिए सरदार पटेल आवासीय योजना के तहत फ्लैट बनाए गए हैं. निम्न आय वर्ग के 72 लोगों को खुद सीएम योगी फ्लैट्स की चाबी देने वाले हैं. यूपी में पहली बार अमीरों के महंगे इलाकों में निम्न आय वर्ग का आशियाना होगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2 दिन नहीं होगी रजिस्ट्री, जानें कौन सी हैं वो डेट

बता दें कि योगी सरकार ने चार स्तरीय एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया था. इसमें 66 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई गई थी. इसमें 142 अतिक्रमणियों को भू माफिया के रूप में चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई थी.

अतीक और मुख्तार अंसारी का था कब्जा

योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के कब्जे से अवैध संपत्ति को मुक्त कराया था. लखनऊ में मुख्तार अंसारी के कब्जे से हजरतगंज स्थित 2,322 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इसी जमीन पर योगी सरकार ने गरीबों के लिए 72 फ्लैट बनाए, जो 3 ब्लॉक में बनाए हैं. 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में EWS श्रेणी के फ्लैट बनाए गए हैं. 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है.

प्रयागराज में भी बने 76 फ्लैट

इसके अलावा, योगी सरकार ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में 15000 स्क्वायर फीट जमीन कब्जा मुक्त कराई. इस जमीन पर 4 मंजिला टॉवर में 76 फ्लैट गरीबों के लिए बनाए गए हैं. अतीक और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज में झलवा, सुलेमसराय, चकिया, नैनी, कसारी-मसारी और झूंसी में बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था. योगी सरकार ने माफिया के कब्जे से 20 बीघा से अधिक जमीन को मुक्त कराया था.

अभी इन जमीनों पर गरीबों के लिए 700 फ्लैट बनाने की प्रक्रिया चल रही है. 150 फ्लैट नैनी, 200 फ्लैट झूंसी और 350 फ्लैट झलवा में बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए ब्लू प्रिंट लगभग तैयार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के एयरोड्रोम लाइसेंस का रास्ता साफ, रनवे 28 पर विमान की सफल लैंडिंग

First published on: Nov 05, 2025 12:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.