Sanjeev Jeeva Murder Case: गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के दूसरे दिन उसकी पत्नी पायल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। पायल ने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने और खुद की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की। यह भी मांग की कि उसे गिरफ्तार न किया जाए। यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगर वह अंतिम संस्कार में शामिल होती हैं तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 9 जून को अगली सुनवाई की तारीख तय की है।
दरअसल, मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर संजीव माहेश्वरी जीवा को बुधवार की दोपहर करीब 3:55 बजे लखनऊ सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। जैसे ही वह कोर्ट पहुंचा, वकील के वेश में आए एक व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी। जिसमें जीवा, 2 पुलिस वालों और 1.5 साल की बच्ची घायल हो गए।
इलाज के दौरान संजीव उर्फ जीवा की मौत हो गई। जबकि पुलिस कांस्टेबल और लड़की दोनों स्थिर हैं। उनका इलाज चल रहा है। गोली चलाने वाले को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम विजय यादव है। वह जौनपुर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
Wife of jailed gangster Sanjeev Maheshwari Jeeva, an aide of gangster-politician Mukhtar Ansari, who was shot dead on June 7 in a Lucknow court, moves Supreme Court seeking interim relief for protection and permission to attend last rites rituals of her husband.
---विज्ञापन---State of Uttar… pic.twitter.com/QobiQDPuT4
— ANI (@ANI) June 8, 2023
सीएम योगी ने घायल बच्ची से की मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घायल बच्ची से मुलाकात की। उसके सिर पर हाथ फेरते हुए उसकी मां को सांत्वना दी। डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बच्ची के सीने पर गोली लगी है।
केजीएमयू मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर विपिन पुरी ने कहा कि बच्ची की हालत स्थिर है और स्वस्थ होने के बाद उसे उसके घर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलटा, दो बच्चों समेत सात की मौत