Sambhal DM Letter: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पिछले दिनों सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद हालात बिगड़ गए और चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस यहां पड़ताल कर कई नए खुलासे कर रही है। इस बीच कई नेता संभल पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी जल्द ही संभल जाएंगे। उन्हें वहां जाने से रोकने के लिए संभल के डीएम ने एक खास प्लान बनाया है।
जिलों की सीमा पर ही रोकने की अपील
जानकारी के अनुसार, संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने पड़ोसी जिलों के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमा पर ही रोक दिया जाए। डीएम ने बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र जारी कर उन्हें जिलों की सीमा पर ही रोकने का अनुरोध किया है।
Uttar Pradesh | Regarding the proposed Sambhal visit of Lok Sabha LoP and Congress MP #RahulGandhi, DM Sambhal has written a letter to the officers of neighbouring districts Bulandshahr, Amroha, Ghaziabad and Gautam Buddha Nagar and requested them to stop Rahul Gandhi at the… pic.twitter.com/MIDShYOrdo
— Lok Poll (@LokPoll) December 3, 2024
---विज्ञापन---
10 दिसंबर तक रोक
संभल डीएम ने लेटर में लिखा- 10 दिसंबर तक किसी भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए संभल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की गई है। अत: अनुरोध है कि साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए सांसद राहुल गांधी की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखकर उन्हें जनपद की सीमा में ही रोकने की व्यवस्था करें।
ये भी पढ़ें: Sambhal Row: मस्जिद की ASI रिपोर्ट में क्या? सर्वे करने गई टीम ने किए कई खुलासे
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, संभल की शाही जामा मस्जिद में हिंदू पक्ष ने श्री हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का दावा है कि बाबर ने यहां मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण किया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यहां भगवान विष्णु के दशावतार कल्कि का अवतार होना है। हिंदू पक्ष की इन दलीलों पर संभल की अदालत ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। जिसके बाद से ही यहां बवाल मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा में महिला पत्थरबाज का वीडियो आया सामने, योगी सरकार ने लिया ये एक्शन