Sadhvi Pragya Thakur supported Aniruddhacharya: ‘मां-बाप संस्कार नहीं देते तो लड़कियां अर्धनग्न रहती…’, यह कहना है भोपाल से पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का। उन्होंने वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात के दौरान यह बात कही। अपने फेसबुक अकाउंट में पूर्व बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव इन में पराए पुरुषों और महिलाओं को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। साध्वी प्रज्ञा 31 जुलाई को मालेगांव ब्लास्ट केस से बरी होने के बाद वृंदावन पहुंचीं थीं।
ऐसे ही बढ़ती हैं दुराचार की घटनाएं
वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम पहुंचकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात के दौरान कहा कि ऐसे परिदृश्य से दुराचार भी बढ़ते हैं प्रज्ञा ने अनिरुद्धाचार्य से कहा कि मैं मानती हूं कि आपने जो कहा, वह समाज की स्थिति को स्पष्ट करता है। आपने अपनी बात आत्मविश्वास से कही है। आपने कोई बात मन से नहीं बनाई, मैं आपकी बात का समर्थन करती हूं। उन्होंने कहा कि जब समाज में ऐसे परिदृश्य बढ़ने लगते हैं तो दुराचार की घटनाएं भी बढ़ती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड ने अश्लीलता परोसी, तब विरोध क्यों नहीं…?’ अनिरुद्धाचार्य ने फिल्म इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास
माता-पिता की परवरिश पर उठाए सवाल
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि माता-पिता अपनी बेटियों को संस्कार नहीं दे पाते और जो बढ़ते वेस्टर्न कल्चर का परिणाम यह है कि स्कूल-कालेज, जहां भी लड़कियां जाएंगी वो अर्धनग्न दिखाई देती हैं। मुझे लगता है कि माताओं को मर्यादा सिखाना चाहिए। बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी सिखाना चाहिए। बेटों को यह भी पूछना चाहिए कि आप कितने बजे घर आ रहे हो और बेटियों को भी पूछना चाहिए। घर आने का समय भी एक अनुशासन होता है, उतने बजे घर आना चाहिए।
अगर माताएं बेटियों को नहीं सिखाएंगी, पिता बेटों को नहीं सिखाएंगे तो यह समाज में जिस तरह से विकृति फैल रही हैं, वो सही नहीं हैं। वेल्टर्न कल्चर के कारण जो बिना नाम लिए (लिव इन) जैसी बातें हमारे समाज में नहीं आती हैं और यह सनातन धर्म में पाप हैं और हम ऐसी बातों का विरोध करते हैं।
यह भी पढ़ें: Video: ‘वेश्या को वेश्या ही कहूंगा…’, विदेश से लौटे अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं वाले बयान पर दी सफाई
अनिरुद्धाचार्य के बयान का समर्थन
प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे अनिरुद्धाचार्य जी कहती हैं कि मुझे लगता है कि जैसा आपने कहा है, आपने मौजूदा समाज की स्थिति व्यक्त की है। आपने अपनी तरफ से बनाकर नहीं बोला है। मैं आपकी बात का पूर्ण समर्थन करती हूं। मैं यह भी कहती हूं कि ऐसे परिदृश्य जब हमारे समाज में बढ़ने लगते हैं तो गलत आदतें बढ़ती हैं।
यह भी पढ़ें: Video: अनिरुद्धाचार्य विवाद में कूदीं प्रज्ञा भारती, देखें कथावाचक के बयान पर क्या बोलीं साध्वी?