---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Rishikesh News: उत्तराखंड में पहाड़ों पर भारी बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर; राफ्टिंग पर लगी रोक

Rishikesh News: उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के गंगा समेत सभी नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों में जल प्रवाह को देखते हुए रिवर राफ्टिंग को आगामी 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी निर्धारित नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि अब 1 सितंबर से राफ्टिंग […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 30, 2023 13:23
Rishikesh News, Uttarakhand Monsoon, River Rafting, Water Sports, Rafting Ban, Uttarakhand News

Rishikesh News: उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के गंगा समेत सभी नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों में जल प्रवाह को देखते हुए रिवर राफ्टिंग को आगामी 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी निर्धारित नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि अब 1 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होगी।

बारिश के दिनों में खतरनाक है राफ्टिंग

गंगा नदी रिवर राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा में जलस्तर और पानी का बहाव बढ़ गया है। इसके कारण रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस वक्त रिवर राफ्टिंग पर्यटकों के लिए काफी खतरनाक हो सकती है।

---विज्ञापन---

दो माह लोगों को करना होगा इंतजार

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राफ्टिंग पर रोक लगने से अब इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को दो महीने इंतजार करना होगा। उन्होंने बताया कि गंगा में जलस्तर और बहाव कम होने पर 1 सितंबर को फिर से राफ्टिंग शुरू होगी। इसके बाद नियमित तौर पर इसका संचालन किया जाएगा।

अधिकारी बोले- तो होगी सख्त कार्रवाई

साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाद यदि किसी को भी गंगा में राफ्टिंग करते हुए या कराते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---

बड़े स्तर पर होती है रिवर राफ्टिंग

बता दें कि ऋषिकेश में बड़े स्तर पर एडवैंचर स्पोर्ट्स का आयोजन कराया जाता है। इनमें से एक रिवर राफ्टिंग भी है। भारी संख्या में पर्यटक और यात्री यहां आकर रिवर राफ्टिंग व कैंपिंग करते हैं। बारिश को देखते हुए उन्हें भी बंद कर दिया गया है।

उत्तराखंड-यूपी की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 30, 2023 01:23 PM

संबंधित खबरें