Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के निवासियों के लिए शुक्रवार का दिन किसी त्योहार से कम नहीं रहा। लंबे समय से प्रतीक्षित रजिस्ट्री प्रक्रिया के शुरू होने की खबर मिलते ही सोसायटी में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। निवासियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
कई सालों से था इंतजार
निवासियों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से रजिस्ट्री की राह देख रहे थे। अब जब यह प्रक्रिया शुरू हुई है, तो यह दिन उनके लिए दीवाली जैसा महसूस हो रहा है। सोसायटी के निवासी केआर सिंह, एके श्रीवास्तव, ओपी जिंदल, कुंदन लाल शर्मा, ओमर आदि ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इसको वह लंबे समय तक याद रखेंगे।
नो ड्यूज सर्टिफिकेट के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
मेंटेनेंस विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिल्डर द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष सभी बकाया देनदारियां पूरी तरह से चुका दी गई हैं। इसके बाद प्राधिकरण द्वारा परियोजना को नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनओसी) प्रदान कर दिया गया है, जिसके चलते रजिस्ट्री की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।
कानूनी रूप से मिलेगा मालिकाना हक
सोसायटी के लोगों का कहना है कि अब उनको कानूनी रूप से अपने घर का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। इसके लिए उन लोगों ने कड़ी लड़ाई लड़ी है। इस सोसायटी में 1500 से ज्यादा परिवार रहते है। यहां रहने वाले लोगों की समस्या समाप्त होने का दिन अब आ गया है। निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया है।
50 से अधिक सोसायटी के लोगों को इंतजार
महागुन मंत्रा 2, कासा ग्रीन, आम्रपाली गोल्फ किंगस वुड, वाइट हाउस समेत 50 से अधिक सोसायटी अभी भी ऐसी है जहां पर रहने वाले हजारों लोगों को रजिस्ट्री का इंतजार है। आए दिन निवेशक रजिस्ट्री की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करत देखते जाते है। प्रदेश सरकार इस ओर कदम उठा रही है। लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की किस सोसायटी में पानी हुआ ओवरफ्लो, बारिश ने बढ़ाई परेशानी