---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बुलंदशहर में एक्टिव हुआ रवि काना गैंग, 4 बदमाश अरेस्ट, लाखों का सरिया बरामद

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक बार फिर रवि काना गैंग की क्रिमनल एक्टिविटी सामने आई है। सिंकदाराबाद पुलिस ने 30 लाख रुपये का सरिया चुराने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फरार पांचवा आरोपी मुख्य है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 2, 2025 13:52
criminal
criminal

शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर।

वेस्ट यूपी के बुलंदशहर जनपद में एक बार फिर रवि काना गैंग की क्रिमनल एक्टिविटी सामने आई है। यहां सिकंदराबाद पुलिस ने लाखों का सरिया पर हाथ साफ करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी किया गया, करीब 30 लाख रुपये का सरिया भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार एक आरोपी रवि काना गैंग के सदस्यों के सम्पर्क में थे।

---विज्ञापन---

पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

सिकंदराबाद पुलिस क्षेत्र में देर शाम शांति व्यवस्था को लेकर गश्त पर निकली थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पार्किंग स्थल पर छापा मारा। घटना स्थल पर बाहर पार्किंग का काम किया चल रहा था। अंदर कुछ लोग भारी मात्रा में सरिया उतार रहे थे। पुलिस ने शाहनवाज निवासी नहाली, बिलाल निवासी नहाली, गाजियाबाद मनोज कुमार और नितिन निवासी सावली सिकंदराबाद को हिरासत में ले लिया।

---विज्ञापन---

सचिन का सम्पर्क रवि काना गैंग

सिकंदराबाद कोतवाल अनिल कुमार शाही ने बताया सावली का रहने वाला सचिन प्रधान घटना स्थल से फरार हो गया है। सरिया के काले खेल का सरगना सचिन है। जो सरिया बनाने वाली कम्पनियों से डिलीवरी के लिए निकले सरिया को ड्राइवर की मिलीभगत से साफ करवाता था। अब तक की जानकारी के मुताबिक सचिन का सम्पर्क रवि काना गैंग से बताया जा रहा है।

नहीं मिला क्रिमनल रिकार्ड

बता दें कि घटना में शामिल नितिन, मनोज, बिलाल और शाहनवाज का अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इन चारों पर सरिया चोरी का यह पहला मुकदमा सिकंदराबाद पुलिस ने दर्ज किया है। सचिन प्रधान पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें बताए जा रहे हैं। सिकंदराबाद पुलिस सचिन प्रधान की सरगर्मी से तलाश में जुटी है, ताकि सरिया चोरी के काले खेल की जड़ों तक पहुंचा जा सके।

डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने बताया 4 आरोपियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फरार पांचवा आरोपी मुख्य है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 02, 2025 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें