---विज्ञापन---

राम मंदिर निर्माण : रामलला की मूर्ति 8.5 फीट होगी लंबी, धनुष, तीर और मुकुट अलग से बनेगा

अयोध्या में राम मंदिर (Ram mandir) से एक बड़ी खबर है। रामलला की अचल मूर्ति रामसेवकपुरम में तैयार हो रही है। कर्नाटक (Karnataka) और राजस्थान (Rajasthan) के तीन मूर्तिकार तीन मूर्तियां बना रहे हैं। इनमें से सर्वोत्तम मूर्ति की भूतल यानि गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित की जाएगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 23:34
Share :
Ram temple constructionm, Ramlala, ayodhya news
रामलला की मूर्ति 8.5 फीट लंबी होगी।

अयोध्या में राम मंदिर (Ram mandir) निर्माण के साथ ही रामलला की मूर्ति निर्माण का काम भी तेज कर दिया है। राममंदिर में रामलला के दो विग्रह स्थापित किए करने की योजना है। एक विग्रह की स्थापना चल मूर्ति के रूप में तो दूसरे विग्रह की स्थापना अचल मूर्ति के रूप में होगी। रामलला चल मूर्ति के रूप में पूजित-प्रतिष्ठित होंगे वहीं अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। अचल मूर्ति की कुल ऊंचाई 8.5 फीट होगी। इस मूर्ति का निर्माण इसी माह यानी अक्टूबर में पूरा हो जाएगा।

राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि बालक होने के बाद भी धनुष रामलला की पहचान है। मूर्ति में रामलला का धनुष, तीर व मुकुट अलग से बनाकर लगाया जाएगा। मूर्ति की ऊंचाई वैज्ञानिक के मत के आधार पर तय की गई है। हर रामनवमी पर रामलला के मुख पर सूर्य की किरणें पड़ सकें, इसको लेकर वैज्ञानिकों के सुझाव पर ही मूर्ति की कुल ऊंचाई 8.5 फीट तय की गई है, ताकि तकनीकी रूप से रामलला का सूर्य रश्मियों से अभिषेक हो सके।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े : IIT Kanpur में खिलाड़ियों के बीच जमकर चले लात घूंसे, कुर्सियां चलने पर कोच और जज भागे, VIDEO वायरल

मंदिर के प्रथम तल का अधिकतर काम पूरा
राममंदिर के प्रथम तक का करीब 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। 3500 मजदूर तीन शिफ्टों में राममंदिर में काम कर रहे हैं। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि स्ट्रक्चर की दृष्टि से प्रथम तल का निर्माण भी 70 फीसदी पूरा हो चुका है। 15 नवंबर तक प्रथम तल भी पूर्ण कर द्वितीय तल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 11:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें