Ram Tample Consecration Traffic Advisory: सालों के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला का मंदिर बन गया है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से करोड़ों रामभक्त शामिल होंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। डीजी प्रशांत कुमार ने उस खास दिन के लिए नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार किए गए प्लान के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
सड़क पर होगी पुलिस की फुट पेट्रोलिंग
प्रशांत कुमार ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। यह देश और विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इसलिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। अयोध्या आने जाने वाले रोड को सुरक्षित किया जा रहा है। सड़क पर डायल 112 की गाड़ियां फुट पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पूरे अयोध्या जनपद में 10 हजार से ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का खुलासा
डायवर्ट होंगे रास्ते
डीजी ने बताया कि 17 और 18 तारीख से ही भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ और कानपुर के कमिश्नर के साथ-साथ एडीजी लखनऊ के द्वारा निर्देश जारी किए जाएंगे। सारी व्यवस्था डायनमिक होगी और समय-समय पर निर्देश दिए जाएंगे। हालांकि इससे आम नागरिकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की सुरक्षा के लिए अतिरिक पुलिस बल मुहैया करवाए जाएंगे।
अयोध्या नगरी की व्यवस्था
उन्होंने आगे कहा कि समारोह के दौरान और उसके बाद दर्शन करने वालों को कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।