PM Narendra Modi Ayodhya Visit: अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो के बाद गमलों की लूट मच गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिर्फ गमले ही नहीं बल्कि फूल और बर्तन भी लूटे गए। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग फूलों के गमले को एक दूसरे से छीन रहे हैं और लूटने के लिए दौड़ रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सड़कों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। पीएम ने यहां 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए जगह-जगह गमले लगाए गए थे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए फूलों की वर्षा हुई। पुष्पवर्षा करके प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। कुछ महिलाएं पीएम की आरती उतारती नजर आईं। सड़क के दोनों तरफ लोगों का हूजूम दिखाई दिया। सड़क के किनारे गमले ही गमले दिखाई दे रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री के जाते ही गमले लूटने की होड़ मच गई। सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। लोग गमले लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
ये तो हाल है…
रोड शो ख़त्म होते ही अयोध्या की सड़क पर मच गई गमलों की लूट
---विज्ञापन---PM के स्वागत में लगे गमले और फूलों को उठाकर घर ले जाते लोग #NayeBharatKiNayiAyodhya#नए_भारत_की_नई_अयोध्या #अयोध्या #Ayodhya pic.twitter.com/12drbJnLYT
— Achyut Kumar Dwivedi (@dwivediachyut41) December 30, 2023
ये भी पढ़ें-रामनगरी अयोध्या से पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें, 22 जनवरी के लिए की खास अपील
बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने बरसाए फूल
अयोध्या में प्रधानमंत्री ने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने उज्जवला योजना की लाभार्थी दलित महिला के घर जाकर चाय भी पी। प्रधानमंत्री ने 2 अमृत भारत ट्रेनों और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। यहां बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी पीएम मोदी के काफिले पर फूल बरसाए। इसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले का था।
ये भी पढ़ें-Mukesh Ambani की संपत्ति में इस साल हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कमाई के मामले में कौन रहे टॉप 5