---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हरिद्वार के लिए रेलमंत्री ने दी दोहरी खुशखबरी, दिल्ली-शामली रूट पर नमो भारत ट्रेन की भी मिलेगी सौगात

Railway Minister Ashwini Vaishnav big announcement from Baghpat: केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली–शामली रेल लाइन के दोहरीकरण की ऐतिहासिक घोषणा की. जैसे ही रेलमंत्री ने मंच से इस बहुप्रतीक्षित दोहरीकरण को मंजूरी देने की बात कही, उपस्थित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और स्टेशन परिसर तालियों व जयकारों से गूंज उठा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 24, 2025 18:44
Namo Bharat Train | Indian Railways |
नमो भारत ट्रेन

Railway Minister Ashwini Vaishnav big announcement from Baghpat: दिल्ली–शामली रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा होते ही इस रूट पर ‘नमो भारत’ रेपिड ट्रेन भी चलाई जाएगी, जिससे दिल्ली, बागपत और शामली के हजारों यात्रियों को तेज, आधुनिक और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी. रेलमंत्री ने अपने 11 वर्षों में हुए रेलवे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य देशभर में आधुनिक रेल नेटवर्क विकसित करना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी तीन वर्षों के भीतर दोहरीकरण का काम पूर्ण कर लिया जाएगा.
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि दिल्ली-सहारनपुर रेलखंड पर पहले हरिद्वार जाने वाली ट्रेन में 13 कोच चलते थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 18 कर दिया गया है. पहले इस मार्ग पर 70–80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती थीं, जबकि अब इन्हें 110 किमी प्रति घंटे तक गति प्रदान की गई है. दोहरीकरण के साथ यह क्षमता और अधिक बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: एलियन आएंगे, बड़ा युद्ध… बाबा वंगा की 2026 को लेकर 10 भविष्यवाणियां, जो चौंकाएंगी

---विज्ञापन---

दिल्ली से शामली के बीच दो नई ट्रेनें

रेलमंत्री दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए बागपत के बड़ौत पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इस रूट पर लंबे समय से यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि बागपत क्षेत्र की जनता में जोश और ऊर्जा देखते ही बनती है. मंच से ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगवाए. रेलमंत्री ने इस उपलब्धि का श्रेय केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह को भी दिया.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card को लेकर बड़ा फैसला, दिसंबर में दिखेगा बड़ा बदलाव, कार्ड पर केवल फोटो और QR कोड

---विज्ञापन---

तीन वर्षों में पूरा ट्रैक डबल लाइन में बदलेगा

रेलमंत्री ने बताया कि अक्टूबर से ही दिल्ली–शामली रेलखंड के दोहरीकरण का काम प्रारंभ हो चुका है. सर्वे और तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. अगले तीन वर्षों में पूरा ट्रैक डबल लाइन में बदल जाएगा. गोटरा और अलावलपुर इदरीशपुर हाल्ट को क्रॉसिंग स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि हीण्ड और ननौता स्टेशन पर लूप लाइन का विस्तार किया गया है. शामली स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करते हुए 25 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप दिया जाएगा.

राजनीतिक माहौल भी रोचक

कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक माहौल भी रोचक रहा. पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. हालांकि, उनके भाषण के दौरान जयंत चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते डॉ. सत्यपाल सिंह को कई बार लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी. मांगपत्र पढ़ने के दौरान भी नारे लगते रहे. समारोह समाप्त होने के बाद रेलमंत्री ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी जयंत चौधरी व सांसद डॉ. सांगवान व पूर्व सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व रेलवे अधिकारियों के साथ उसी ट्रेन से दिल्ली की ओर रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: 14 में शादी, 15वें साल में मां… ‘तालिबानी’ पाबंदियों से निकली ‘बालिका वधू’ कैसे बनीं टॉप बॉडीबिल्डर

First published on: Nov 24, 2025 06:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.