Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली का दो दिवसीय दौरा किया था। अब उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर अपने दौरे के अनुभव साझा किए हैं। वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पर दिखाई देते हैं। लिफ्ट के जरिए एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं और कार्यकर्ताओं से घिरे राहुल गांधी बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते दिखाई देते हैं। बैंकग्राउंड में आवाज आती है कि आप इस देश की हड्डी हो। इसके बाद अपनी कार से उतरते दिखाई देते हैं।
कार्यकर्ताओं से कहते हैं मेरा जितना टाइम आपको चाहिए, मैं दूंगा। मैं आपकी बात को सुनने और समझने आया है। 7 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में कार्यकर्ता उनका अभिवादन करते दिखते हैं। स्क्रीन पर ‘राहुल इन रायबरेली’ दिखता है। इसके बाद राहुल मूल भारतीय हॉस्टल जाते हैं, जहां दलित छात्रों के साथ संवाद करते दिखते हैं।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: महाशिवरात्रि पर गुजरात के लिए IMD का येलो अलर्ट; भीषण गर्मी की चेतावनी
इस दौरान वे मंच से संबोधन करने के बजाय छात्रों के बीच जाकर बैठ जाते हैं। छात्रों को संविधान दिखाकर पूछते हैं कि ये क्या है? छात्र इसका जवाब संविधान देते हैं। राहुल पूछते हैं कि यह किसने बनाया? उनको जवाब मिलता है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने। राहुल फिर पूछते हैं कि उनके दिल में ये विचार कहां से आया? छात्र जवाब देते हैं समाज से। राहुल कहते हैं कि आपके समाज ने उनको अपनी आवाज दी, आप सब आंबेडकर हो। आपकी आवाज उन्होंने देश के सामने रखी, लेकिन उसी को आज दबाया जा रहा है। इसलिए वे उनके बीच आए हैं। एक छात्र अग्निवीर स्कीम को लेकर सवाल करता है।
अग्निवीर योजना का विरोध
राहुल जवाब देते हैं कि वे अग्निवीर स्कीम के विरोध में हैं। राहुल ने ये भी बताया कि वे अग्निवीर स्कीम का विरोध क्यों कर रहे हैं? इसके बाद छात्रों के बीच तस्वीरें खिंचवाईं। वीडियो में आगे राहुल महिलाओं से मिलते दिखाई दे रहे हैं। उनके मुद्दों को सुनते दिखाई देते हैं। इस दौरान और भी कई लोगों से राहुल ने भेंट की। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि रायबरेली उनका घर है, परिवार है। पिछले हफ्ते यहां पहुंचकर कुछ परिजनों से मिला, उनकी समस्याएं सुनीं। उनका दर्द बांटा और समाधान का रास्ता बनाया। वे चाहते हैं कि जनता की बात संवेदना के साथ सुनो और उनका समाधान करो।