---विज्ञापन---

छह महीने से घर से नहीं निकला था बेटा, टोकने पर तवा से हमला कर मां-बाप की ली जान

Son Killed Parents: ऑनलाइन गेम पबजी के चक्कर में 28 साल का लड़का इतना ‘पागल’ हो गया कि उसने मामूली बात पर तवा से हमला कर मां-बाप की जान ले ली। वारदात की जानकारी उस वक्त हुई जब दूधवाला घटनास्थल पर पहुंचा। उसने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 6, 2023 07:07
Share :
son killed parents, double murder in Jhansi, Jhansi double murder, Jhansi Crime news, Jhansi News, Uttar Pradesh
आरोपी अंकित, उसके पिता लक्ष्मी प्रसाद और उसकी मां विमला। -फाइल फोटो।

Son Killed Parents: ऑनलाइन गेम पबजी के चक्कर में 28 साल का लड़का इतना ‘पागल’ हो गया कि उसने मामूली बात पर तवा से हमला कर मां-बाप की जान ले ली। वारदात की जानकारी उस वक्त हुई जब दूधवाला घटनास्थल पर पहुंचा। उसने पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। घटना उत्तर प्रदेश के झांसी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछौर इलाके में पेशे से सरकारी टीचर 60 साल के लक्ष्मी प्रसाद अपनी पत्नी विमला (55) और बेटे अंकित (28) के साथ रहते थे। दंपति की तीन बेटियां हैं जिनमें दो बेटियों (नीलम और सुंदरी) की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी शिवानी घर से बाहर रहकर पढ़ाई करती है।

पिता की नसीहत के बाद तवा उठाकर वारदात को दिया अंजाम

वारदात की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची नीलम ने बताया कि अंकित पबजी के चक्कर में पिछले 6 महीने से घर से बाहर नहीं निकला था। आशंका है कि लक्ष्मी प्रसाद की ओर से पबजी न खेलने की नसीहत दी गई तो अंकित ने पिता पर तवा लेकर हमला कर दिया। बीच-बचाव को पहुंची अपनी मां विमला को भी उसने नहीं छोड़ा। शनिवार सुबह जब दूधवाला घर पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला। अंदर झांककर देखा तो उसने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस पहुंची तो कमरे के अंदर ही बैठा था अंकित

दूधवाले की ओर से वारदात की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस जैसे ही अंदर पहुंची, अंकित कमर के एक कोने में बैठा मिला। एसएसपी झांसी राजेश एस ने कहा कि बेटे ने पीट-पीटकर अपने माता-पिता की जान ले ली। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।

First published on: Aug 06, 2023 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें