---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रेमानंद महाराज मुस्लिम युवक के ऑफर पर क्या बोले? आरिफ ने किडनी दान करने की जताई थी इच्छा

Premanand Maharaj reply Muslim Boy kidney donate offer: प्रेमानंद महाराज ने मध्यप्रदेश के मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती के किडनी दान करने के ऑफर पर अपना जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें किडनी की जरूरत नहीं, हालांकि उन्होंने आरिफ खान का आभार जताया और जल्द वृंदावन बुलाने की बात कही।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 25, 2025 21:32
sant premanand news

Premanand Maharaj reply Muslim Boy kidney donate offer: प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां पिछले काफी साल से फेल हैं और वे डायलिसिस के सहारे जीवित हैं। मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम के आरिफ चिश्ती की चिट्ठी मिलने पर प्रेमानंद महाराज बेहद खुश हुए। प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधि के मुताबिक, चिट्ठी पढ़ते ही महाराज बोले-आरिफ ने इस चिट्ठी के माध्यम से जो सांप्रदायिक एकता को बढ़ाने की कोशिश की है, वह तारीफ के काबिल है। आरिफ को फोन पर प्रेमानंद महाराज का मैसेज दे दिया गया है। जल्द उसे वृ्ंदावन बुलाएंगे।

किडनियां डैमेज तो प्रेमानंद जीवित कैसे?

प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां फेल हैं। लगातार डायलिसिस पर निर्भर होने बावजूद प्रेमानंद महाराज अपने सादा जीवन और पॉजीटिव सोच से जीवित हैं। पूजा-पाठ और रात्रि की पत्रयात्रा उनकी रोजाना की दिनचर्या का हिस्सा हैं। उन्हें सुनने वालों की गिनती लाखों में है जो उनके प्रवचन सुनते हैं और उन्हें गुरु का सम्मान देते हैं। दिग्गज हस्तियां भी उनके आगे सिर झुकाती हैं।

---विज्ञापन---

आरिफ खान चिश्ती ने क्या लिखा था चिट्ठी में

आरिफ खान चिश्ती ने 20 अगस्त को लिखी इस चिट्ठी में लिखा था कि आपके आचरण से मैं बहुत प्रभावित हूं। आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी हूं। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला आपकी किडनी को लेकर। मैं अपने स्वेच्छा से अपनी किडनी डोनेट करना चाहता हूं। आज ऐसे नफरती माहौल में आप जैसे संतों का संसार में रहना अति आवश्यक है। मैं चाहे रहूं या न रहूं आप संसार की जरूरत हैं। मेरे इस छोटे से तुच्छ उपहार को स्वीकार करने की कृपा करें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन है आरिफ खान चिश्ती? जो प्रेमानंद महाराज को देना चाहते हैं किडनी, चिट्ठी लिखकर जताई इच्छा

लखनऊ से साइकिल पर वृंदावन पहुंचा बच्चा

प्रेमानंद महाराज से मिलने की आस लेकर लखनऊ का एक 7वीं क्लास का बच्चा साइकिल पर 400 किलोमीटर दूर वृंदावन पहुंच गया। मां की डांट से दुखी ये बच्चा 20 अगस्त को साइकिल से वृंदावन के लिए निकला था। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इसे ढूंढ निकाला। छात्र के मुताबिक, उन्हें प्रेमानंद महाराज को सुनना अच्छा लगता है, इसलिए उनसे मिलना चाहता था।

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की AI फोटो वायरल होने पर क्या बोला आश्रम? अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR

First published on: Aug 25, 2025 09:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.