Premanand Maharaj reply Muslim Boy kidney donate offer: प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां पिछले काफी साल से फेल हैं और वे डायलिसिस के सहारे जीवित हैं। मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम के आरिफ चिश्ती की चिट्ठी मिलने पर प्रेमानंद महाराज बेहद खुश हुए। प्रेमानंद महाराज के प्रतिनिधि के मुताबिक, चिट्ठी पढ़ते ही महाराज बोले-आरिफ ने इस चिट्ठी के माध्यम से जो सांप्रदायिक एकता को बढ़ाने की कोशिश की है, वह तारीफ के काबिल है। आरिफ को फोन पर प्रेमानंद महाराज का मैसेज दे दिया गया है। जल्द उसे वृ्ंदावन बुलाएंगे।
किडनियां डैमेज तो प्रेमानंद जीवित कैसे?
प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां फेल हैं। लगातार डायलिसिस पर निर्भर होने बावजूद प्रेमानंद महाराज अपने सादा जीवन और पॉजीटिव सोच से जीवित हैं। पूजा-पाठ और रात्रि की पत्रयात्रा उनकी रोजाना की दिनचर्या का हिस्सा हैं। उन्हें सुनने वालों की गिनती लाखों में है जो उनके प्रवचन सुनते हैं और उन्हें गुरु का सम्मान देते हैं। दिग्गज हस्तियां भी उनके आगे सिर झुकाती हैं।
आरिफ खान चिश्ती ने क्या लिखा था चिट्ठी में
Meet Arif Khan Chishti from Itarsi.
— Mohd Shadab Khan (@VoxShadabKhan) August 23, 2025
Arif Khan Chishti, a courier shop owner, has written to Sant Premanand Maharaj, offering to donate his kidney after being inspired by the saint’s life & conduct.
In times of hate, one man chose Love over identity. 🙏 pic.twitter.com/BCM9aLsUf8
आरिफ खान चिश्ती ने 20 अगस्त को लिखी इस चिट्ठी में लिखा था कि आपके आचरण से मैं बहुत प्रभावित हूं। आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी हूं। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला आपकी किडनी को लेकर। मैं अपने स्वेच्छा से अपनी किडनी डोनेट करना चाहता हूं। आज ऐसे नफरती माहौल में आप जैसे संतों का संसार में रहना अति आवश्यक है। मैं चाहे रहूं या न रहूं आप संसार की जरूरत हैं। मेरे इस छोटे से तुच्छ उपहार को स्वीकार करने की कृपा करें।
यह भी पढ़ें: कौन है आरिफ खान चिश्ती? जो प्रेमानंद महाराज को देना चाहते हैं किडनी, चिट्ठी लिखकर जताई इच्छा
लखनऊ से साइकिल पर वृंदावन पहुंचा बच्चा
प्रेमानंद महाराज से मिलने की आस लेकर लखनऊ का एक 7वीं क्लास का बच्चा साइकिल पर 400 किलोमीटर दूर वृंदावन पहुंच गया। मां की डांट से दुखी ये बच्चा 20 अगस्त को साइकिल से वृंदावन के लिए निकला था। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इसे ढूंढ निकाला। छात्र के मुताबिक, उन्हें प्रेमानंद महाराज को सुनना अच्छा लगता है, इसलिए उनसे मिलना चाहता था।
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की AI फोटो वायरल होने पर क्या बोला आश्रम? अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR