---विज्ञापन---

Maha Kumbh 2025 : सेक्टर 19 के कई पंडालों में लगी आग, मचा हड़कंप

Prayagraj Maha Kumbh 2025 Fire : प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर बड़ी घटना हो गई। सेक्टर 19 के कई पंडालों में अचानक से आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 15, 2025 22:11
Share :
Fire breaks out at Mahakumbh
File Photo

Uttar Pradesh Prayagraj Maha Kumbh 2025 Fire : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ से एक बार फिर आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है। सेक्टर 19 में कई पंडालों में आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

महाकुंभ से कल्पवासी टेंट खाली करके अपने-अपने घर चले गए हैं। इस बीच महाकुंभ के सेक्टर 19 में शनिवार को अचानक से आग लग गई। ये आग कल्पवासियों के खाली पंडालों में लगी। धुआं उठता देखकर श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। सूचना पर स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दलकम विभाग के कर्मियों को बुलाया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, प्रयागराज में बोलेरो-बस की टक्कर

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं आई है। दो दिन पहले भी महाकुंभ क्षेत्र में दो जगहों पर आग लगी थी। हालांकि, शासन प्रशासन की मुस्तैदी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : इतिहास का सबसे बड़ा समागम बना महाकुंभ, पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार

इस घटना पर क्या बोले डीआईजी महाकुंभ?

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पूरी तरह से काबू में है। सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लगी थी। इस घटना से कोई भी व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 15, 2025 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें