Uttar Pradesh Prayagraj Maha Kumbh 2025 Fire : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित महाकुंभ से एक बार फिर आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है। सेक्टर 19 में कई पंडालों में आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
महाकुंभ से कल्पवासी टेंट खाली करके अपने-अपने घर चले गए हैं। इस बीच महाकुंभ के सेक्टर 19 में शनिवार को अचानक से आग लग गई। ये आग कल्पवासियों के खाली पंडालों में लगी। धुआं उठता देखकर श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। सूचना पर स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दलकम विभाग के कर्मियों को बुलाया।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, प्रयागराज में बोलेरो-बस की टक्कर
On fire incident in Prayagraj Mela Kshetra, DIG Maha Kumbh, Vaibhav Krishna says, “Fire is completely under control. It broke out in some old tents vacated by Kalpvasis in Sector 19. No loss of life or injury to anyone.”#MahaKumbh2025
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 15, 2025
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस आगजनी में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं आई है। दो दिन पहले भी महाकुंभ क्षेत्र में दो जगहों पर आग लगी थी। हालांकि, शासन प्रशासन की मुस्तैदी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें : इतिहास का सबसे बड़ा समागम बना महाकुंभ, पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार
#WATCH | Prayagraj, UP: Visuals from Sector 19 of the Kumbh Mela area, where a fire broke out in a store room.
As per DIG Maha Kumbh, Vaibhav Krishna, there was no loss of life or injury. Within 5 to 7 minutes, the fire brigade vehicle reached the spot, and the fire was brought… https://t.co/DKRBCxY3sP pic.twitter.com/cMQmOUbCZZ
— ANI (@ANI) February 15, 2025
इस घटना पर क्या बोले डीआईजी महाकुंभ?
प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पूरी तरह से काबू में है। सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लगी थी। इस घटना से कोई भी व्यक्ति हताहत या घायल नहीं हुआ है।