---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

माघ मेला 2026 से पहले बड़ा ऐलान, जारी हुआ ट्रैफिक प्लान, जानें 3 जनवरी से रूट में क्या-क्या बदलाव?

Magh Mela 2026 traffic plan: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 03 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले से पहले बड़ा ऐलान हुआ है. कल्पवासियों के सुगम आगमन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ से आने वालों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं. वहीं, झूंसी, अरैल और परेड क्षेत्र के लिए खास रूट बनाए गए हैं.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 28, 2025 21:19
prayagraj magh mela 2026 route plan

Magh Mela 2026 traffic plan: यूपी में प्रयागराज में 03 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले माघ मेला 2026 को लेकर प्रशासन ने कल्पवासियों के सुगम और सुरक्षित आगमन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग मार्गों से आने वाले कल्पवासियों के लिए प्रवेश मार्ग निर्धारित किए हैं, जिससे जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके. माघ मेला प्रयागराज के पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चित्रकूट, रीवा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और प्रतापगढ़ से आने वाले कल्पवासियों के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, प्रभु श्रीराम ने जहां-जहां रखे कदम, वहां बनेगा ‘श्रीराम स्तंभ’

---विज्ञापन---

कल्पवासियों के लिए अलग-अलग रूट

  • जौनपुर और वाराणसी मार्ग: जौनपुर और वाराणसी की ओर से आने वाले कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ सहसों-अंदावा मार्ग पर सीतापुर तिराहा से दाहिने मुड़कर एजीओ मार्ग, ओल्ड जीटी रोड होते हुए लोअर संगम मार्ग से अपने संबंधित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.
  • मिर्जापुर, चित्रकूट और रीवा मार्ग: इन मार्गों से आने वाले कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ छिवकी चौराहा, बांगड़ बाजार, जीटी रोड जवाहर चौराहा होते फ्लाईओवर, शास्त्री पुल, झूंसी और नैनी तिराहा से बायें मुड़कर ओल्ड जीटी रोड द्वारा लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.
  • कानपुर और प्रयागराज शहर क्षेत्र: कानपुर व प्रयागराज शहर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अपने हल्के वाहन के साथ जीटी रोड जवाहर चौराहा से ओल्ड जीटी रोड होते हुए दारागंज के सामने स्थित पाण्टून पुल संख्या-05 से झूंसी क्षेत्र में में लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: अब प्रार्थना के बाद न्यूज पेपर पढ़ना होगा अनिवार्य, यूपी में स्कूलों के लिए नया नियम

लखनऊ-अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग से वैकल्पिक रास्ते

  • पहला इस मार्ग से आने वाले कल्पवासियों के लिए अपने हल्के वाहन के साथ तीन वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं, जिनमें पहला बस्ता नाला पुल पार कर पुराना फाफामऊ बाजार, धऱई–सहसों–अंदावा मार्ग पर सीतापुर तिराहा, एजीओ मार्ग से ओल्ड जीटी रोड होते हुए लोअर संगम मार्ग से कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश करेंगे.
  • दूसरा लखनऊ–अयोध्या–प्रतापगढ़ मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ चन्द्रशेखर आजाद सेतु को पार करते हुए पंडित दीनदयाल पुलिस चौकी, त्रिवेणी मार्ग से मुड़कर पाण्टून पुल सं–05 से झूंसी क्षेत्र में लोअर संगम मार्ग के रास्ते सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.
  • तीसरा इस मार्ग से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ चन्द्रशेखर आजाद सेतु होते हुए पाण्डुशिल्ड तिराहा, धऱई मार्ग से मुड़कर आईआरडीआरएस फ्लाईओवर से सिरस चौक मार्ग द्वारा बायें मुड़कर पाण्टून पुल सं–05 से झूंसी क्षेत्र में लोअर संगम मार्ग से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

अरैल क्षेत्र के कल्पवासियों हेतु : जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर सं–07 में रहकर कल्पवास करना चाहते हैं वह त्रिवेणी चौराहा तक पहुंचकर नवप्रयागम अप्रोच मार्ग द्वारा अरैल बांध मार्ग से सांख्य महादेव घाट व महाकाली रैम्प से नीचे उतरने के उपरान्त अपने कैम्पों तक जा सकेंगे.

---विज्ञापन---

परेड क्षेत्र के कल्पवासियों हेतु : जो कल्पवासी माघ मेला सेक्टर सं–01 व 02 में रहकर कल्पवास करना चाहते हैं वह जीटी रोड जवाहर व दारागंज चौराहा से काली मार्ग द्वारा अपने कैम्पों तक जा सकेंगे.

समस्त कल्पवासियों से अनुरोध है कि मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिये उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा अपने कैम्पों में पहुंचकर अपना सामान उतारने के पश्चात वाहन को नजदीकी निर्धारित पार्किंग में पार्क करें, जिससे मेला क्षेत्र के मार्गों पर सुगम व सुरक्षित आवागमन बना रहे.

First published on: Dec 28, 2025 09:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.