Prayagraj Road Accident: यूपी के प्रयागराज में बोलेरो बस से भिड़ गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसा देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में ढाई बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर गिर गए। कई श्रद्धालु बोलेरो में ही फंस हुए थे। शव को बोलेरो से निकालने में ही 3 घंटे का समय लगा। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है।
बोलेरो की स्पीड ज्यादा थी
हादसे के बाद डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ और कमिश्नर और तरुण गाबा मौके पर पहुंचे। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं बस सवार लोग घायल हुए हैं। बस सवार एमपी के राजगढ़ के रहने वाले थे और संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया कि बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। बोलेरो की स्पीड ज्यादा थी। बस के चालक ने ब्रेक मारे थे, लेकिन बोलेरो बस से भिड़ गई।
ये भी पढ़ेंः इतिहास का सबसे बड़ा समागम बना महाकुंभ, पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार
गैस कटर से काटकर बाहर निकाले शव
मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर देखा कि बोलेरो सवार बुरी तरह फंसे थे। हम लोगों ने उनको निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद हमने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गैस कटर से बोलेरो को काटा फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। बैग से मिले आधार कार्ड के आधार पर दो मृतकों की पहचान ईश्वरी प्रसाद और सोमनाथ दरी के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ेंः तेहरवीं पर लौट आया ‘मृत’ व्यक्ति, महाकुंभ भगदड़ में हुई थी मौत