Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP या सुभासपा) महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के ‘पुराने दोस्त’ उद्धव ठाकरे से हाथ मिलाया है। दोनों नेताओं की बीते दिनों मुंबई में मुलाकात भी हुई है।
बलिया में ओमप्रकाश राजभर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी दो दिन पहले शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात हुई, जो डेढ़ घंटे तक चली। BMC चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है। उनका दावा है कि उद्धव ठाकरे ने सुभासपा के साथ चुनाव लड़ने की सहमति दी है।
मातोश्री बांद्रा मुंबई में शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व सीएम श्री उद्धव ठाकरे जी से शिष्टाचार मुलाक़ात। pic.twitter.com/tj7owl0N83
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 29, 2023
---विज्ञापन---
यूपी में शिवसेना का आधार नहीं- ओपी
अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है। ऐसे में क्या सुभासपा यूपी में शिवसेना के साथ गठबंधन करेगी? इस सवाल का जवाब ओम प्रकाश राजभर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में शिवसेना का कोई आधार नहीं है। इसलिए गठबंधन का कोई सवाल नहीं बनता है।
स्वामी से सपा को कुछ नहीं हासिल होगा
ओमप्रकाश राजभर ने रामचरित मानस को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का कोई जनाधार नहीं है। अगर उनका वाकई में कोई जनाधार होता तो वे विधानसभा चुनाव नहीं हार जाते। आखिरकार उन्हें विधान परिषद के जरिए सदन जाना पड़ा है।
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने राम चरित मानस के कुछ दोहों पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कुछ दोहों में आदिवासी, महिलाओं और खास जाति का अपमान किया गया है। स्वामी प्रसाद ने राम चरित मानस पर प्रतिबंध की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें: UP Roadways Fare: यूपी रोडवेज में सफर हुआ महंगा, जानें अब आपको कितने ज्यादा पैसे देने होंगे