---विज्ञापन---

Watch Video: हापुड़ के वकीलों पर पुलिस पर बरसाए डंडे, दौड़ा-दौड़कर कूटे

Hapur Police Beat Lawyers: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ सिटी अशोक सिसौदिया पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। वकीलों को समझाने का प्रयास किया गया। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 29, 2023 14:44
Share :
Hapur viral video, viral video, Hapur Police Video, Hapur Police Beat Lawyers

Hapur Police Beat Lawyers: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने तहसील चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ सिटी अशोक सिसौदिया पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। वकीलों को समझाने का प्रयास किया गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दो दिन पहले सिपाही पर लगाए थे ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ में चार दिन पहले महिला अधिवक्ता और उसके पिता ने एक बाइक सवार सिपाही पर उनकी गाड़ी का पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस दौरान महिला अधिवक्ता ने सिपाही की नेमप्लेट को वर्दी से उखाड़ दिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मारपीट, वर्दी फाड़ने का केस दर्ज कराया था।

---विज्ञापन---

इसलिए वकीलों का बढ़ा आक्रोश

इसी प्रकरण को लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य वकील नाराज चल हो रहे थे। अधिवक्ताओं की मांग थी कि पुलिस ने महिला अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उल्टा महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं, शिकायत करने पर कोतवाली इंस्पेक्टर ने वकीलों से अभद्रता कर दी। इसको लेकर अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने काम बंद का ऐलान कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

वकीलों की ये थी मांग

अधिवक्ताओं की मांग है कि सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और कोतवाली इंस्पेक्टर को निलंबित किया जाए। वकीलों के हंगामे की सूचना पर एसडीएम समेत सीओ सिटी अशोक सिसौदिया भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। अधिवक्ताओं की सीओ से जमकर नोंकझोंक भी हुई। इसी बीच पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया। वकीलों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 29, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें