Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। पथराव के कारण ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए हैं। ये घटना उस वक्त हुई, जब पीएम मोदी देशभर के रेलवे स्टेशनों के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का वर्चुअली शिलान्याय कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस और रेलवे प्रशासन जांच में जुट गया है।
सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रविवार को गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ बाराबंकी जिले में हुई। बताया गया है कि ट्रेन सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। उसी वक्त किसी अनजान शक्स ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एस्कॉर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बाराबंकी की रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव; बाप-बेटे समेत 3 आरोपी पकड़े, सामने आई ये वजह
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरएफपी इंस्पेक्टर को घटनास्थल पर कोई उपद्रवी तत्व या गवाह नहीं मिला है। हालांकि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव करने वाले 7 नाबालिग गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया क्यों चलाए ट्रेन पर पत्थर
पहले भी वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव
बता दें पिछले महीने 14 जुलाई को भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 7 नाबालिगों को पकड़ा था। बताया गया है कि बिलासपुर-नागरपुर वंदे भारत ट्रेन को तिल्दा स्टेशन के पास पत्थर फेंक कर क्षतिग्रस्त किया था। इस दौरान कई बोगियों के शीशे टूटे थे। इससे पहले 11 जुलाई को भी अयोध्या में वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया था।