---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

PM Awas Yojana: बैंक खातों में कब आएगी एक-एक लाख क पहली किस्त? CM योगी आदित्यनाथ ने बताई तारीख

PM Awas Yojana Installment: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक मदद दे रही है. अब उत्तर प्रदेश के लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, जिसकी पहली किस्त एक-एक लाख रुपये की लोगों के खाते में आएगी, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 17, 2026 11:36
PM Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए फंड मिलेगा.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

PM Awas Yojana Installment: प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त कब आएगी? इसे लेकर बड़ा अपडेट आया है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे मिलेंगे और एक-एक लाख रुपये की पहली किस्त सीधे बैंक खातों में आएगी. उन्होंने बताया कि किस्त DBT सिस्टम के जरिए भेजी जाएगी और इसके लिए 18 जनवरी को एक कार्यक्रम होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर चालान को लेकर नया नियम, हादसे कम करने के लिए लिया गया है फैसला

---विज्ञापन---

पक्के मकान बनाने के लिए मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 18 जनवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य कार्यक्रम होगा, जहां लाभार्थियों को किस्त की पहली रकम जारी की जाएगी और उनके साथ संवाद भी किया जाएगा. योजना के पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने और निर्माण कार्य को गति देने के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका पूरा रिकॉर्ड भी रखा जाएगा. किस्त की रकम लोगों के बैंक खाते में जाएगी.

कार्यक्रम में बुलाए गए हैं 1500 लाभार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के करीब 2 लाख लाभार्थी हैं, जिनके खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सिस्टम के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. करीब 1500 लाभार्थियों को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाया गया है, वहीं बाकी लाभार्थी ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सरकारी प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: यूपी में अब नक्शा पास करवाना और भी आसान, योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि लाभार्थियों से बात करके उनके घर निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट की जानकारी ली जाएगी. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अलावा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.

First published on: Jan 17, 2026 11:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.