People Caught Couple Sitting On Har Ki Pauri: सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ बदसलूकी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मामला प्रेम इश्क का है। वीडियो में लोग एक युवक का सिर मुंडवा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो संज्ञान लेते हुए SSP ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। मामला उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी का है। गंगा घाट पर बैठे लड़का-लड़की को लेकर ने पकड़ लिया। पहले लोगों ने उन्हें भला बुरा कहा। लड़के के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद लोगों ने पकड़कर लड़के के सिर पर उस्तरा चला दिया। उसे गंजा कर दिया।
UP: Alleged Hindutva outfit members thrash a Muslim youth & shave his head!
Mahfooz of Udham Singh Nagar was “caught” sitting at Haridwar’s Ganga Ghat with a Hindu female friend!
---विज्ञापन---Haridwar Police have registered a FIR against accused & said they will be identified from the video pic.twitter.com/4KZqj9Z1Uj
— Muslim Spaces (@MuslimSpaces) November 24, 2023
लड़की ने युवक को छोड़ने की गुहार लगाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित युवक मुस्लिम समुदाय का है। वहीं लड़की हिन्दू समुदाय की बताई जा रही है। हर की पौड़ी पर विष्णु घाट के किनारे दोनों बैठे थे। युवक काशीपुर का और लड़की बिजनौर की है। अचानक कुछ लोग आए और दोनों को डांटने फटकारने लगे। उन लोगों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इस बीच लोगों ने लड़की को पकड़ लिया और लड़के के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने वाले लोग खुद को बजरंग दल की गौरक्षा समिति से बता रहे थे। आरोप हैं कि लड़की ने युवक को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों से युवक को छोड़ने की गुहार भी लगाई, लेकिन उन्होंने लड़की को भी थप्पड़ रसीद दिया।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच मारपीट कर रहे लोगों ने नाई को बुलाया और युवक का सिर मुंडवा दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ घाट पर जुट गई थी। वहीं हंगामा होते देखकर लोगों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी अपना मकसद पूरा करके चले गए थे। पीड़ित प्रेमी जोड़ा भी जा चुका था, लेकिन लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते-होते पुलिस तक पहुंचा, जिस पर SSP ने संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस पीड़ितों और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।