Seema Haider: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) पर यूपी एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, सीमा के सभी दस्तावेजों को पाकिस्तानी दूतावास भेजा गया है, ताकि दस्तावेजों का सत्यापन हो सके।
नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी सीमा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा गुलाम हैदर इसी साल मई में अपने चार बच्चों समेत प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आई है। मामला खुलने पर 4 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से सीमा, पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह के चलते सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं।
ये दस्तावेज हुए थे बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान सीमा हैदर के दस्तावेज बरामद किए है, जिनमें उसका पासपोर्ट, पाकिस्तानी आईडी कार्ड और उसके बच्चों के पासपोर्ट शामिल हैं। लिहाजा वह पाकिस्तानी नागरिक है या नहीं? इसकी पुष्टि के लिए ये सभी दस्तावेज पाकिस्तानी दूतावास भेजे गए हैं।
फोरेंसिक जांच पर है सीमा का फोन
इसी बीच पुलिस, सीमा हैदर के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। एक मीडिया इंटरव्यू में सीमा हैदर ने दावा किया कि उसने अपने फोन से कोई डेटा डिलीट नहीं किया है। हालांकि पुलिस ने सीमा से जब्त मोबाइल को जांच के लिए गाजियाबाद की फोरेंसिक लैब में भेज दिया है।
… तो फिर तैयार होगा आरोप पत्र
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी दूतावास से सीमा के दस्तावेजों के सत्यापन और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि इन दोनों जांचों के बाद मामले के संबंध में आरोप पत्र तैयार किया जाएगा। बता दें कि यूपी एटीएस ने सचिन मीणा और सीमा हैदर से संबंधित दस्तावेजों और आधार कार्ड में कथित तौर पर बदलाव करने के आरोप में बुलंदशहर से दो भाइयों को हिरासत में लिया है।