---विज्ञापन---

प्राइवेट पार्ट में छुपा लाया 38 लाख का सोना, शारजाह से आए विमान में तस्करी का तरीका देख चौंके अधिकारी

 Gold Hiding It In His Private Part Officers Caught Him Varanasi Airport एयरपोर्ट पर शनिवार शाम शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान पहुंचा। कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों की रुटीन जांच शुरू की तो एक यात्री पर संदेह हुआ। जिसमें पता चला कि यात्री ने मलाशय में सोना छिपाया था।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 23, 2023 16:45
Share :

 Gold Hiding It In His Private Part Officers Caught Him Varanasi Airport: यूपी में कस्टम अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री से 633 ग्राम सोना बरामद किया गया। पकड़ा गया सोना करीब  38 लाख रुपये का है। जिस व्यक्ति से सोना पकड़ा गया वह यूएई से इसे प्राइवेट पार्ट के मल में छिपाकर लाया था। एयरपोर्ट पर यात्री पर जब कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो उसकी गहनता से जांच की गई जिसमें सोना निकला। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लिया।

सदेंह होने पर जांच के दौरान निकला सोना

एयरपोर्ट पर शनिवार शाम शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान पहुंचा। कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों की रुटीन जांच शुरू की तो एक यात्री पर संदेह हुआ। इसपर चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला निवासी संदीप कुमार को रोक लिया गया। उसका एक्सरे कराया गया। जिसमें पता चला कि यात्री ने मलाशय में सोना छिपाया था। सोने को निकालकर वैल्यूअर से उसका वजन कराया गया। बरामद सोने का वजन 633 ग्राम और कीमत ख लगभग 38 लारुपये आंकी गई।

---विज्ञापन---

वीजा की अवधि समाप्त होनो से तस्कर के झांसे में आया युवक

संदीप 22 जुलाई को टूरिस्ट वीजा लेकर नौकरी की तलाश में दिल्ली के रास्ते शारजाह गया था। काम नहीं मिलने पर वह वापस आना चाह रहा था लेकिन उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। इसी दौरान वह तस्करों के झांसे में आ गया। कस्टम अधिकारियों ने बताया की नियमानुसार 50 लाख रुपये से कम कीमत की बरामदगी पर सोने को जब्त करके यात्री को छोड़ दिया गया।

एक महीने में दो बार पकड़ा सोना

एयरपोर्ट पर 27 सितम्बर को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से आए यात्री विशुनपुरा  निवासी कन्हैया कुमार सिंह भी मलाशय के रास्ते बड़ी आंत मे तीन कैप्सूलनुमा सोना छिपाकर लाया गया था। बरामद सोने का वजन 840 और कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई थी। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 23, 2023 04:45 PM
संबंधित खबरें