Ghulam Haider: पाकिस्तान से अपने बॉयफ्रेंड के लिए भारत पहुंची सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति उसका हर राज खोलेगा। सऊदी अरब में काम करने वाले सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर को दिल्ली या फिर मुंबई आने के लिए न्योता भेजा गया है। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने बॉयफ्रेंड सचिन मीणा के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई थी। सीमा अपने चारों बच्चों के साथ फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में सचिन के साथ रहती है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा और सचिन की पबजी वाली प्रेम कहानी इतनी चर्चित हुई कि अब उनकी लव स्टोरी पर फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम ‘कराची यू नोएडा’ रखा गया है। सीमा फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस बीच, फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा की लाइफ से जुड़ी हर छोटी कहानी जानने के लिए उसके पहले पति गुलाम हैदर को भारत बुलाया है।
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर और फिल्म प्रोड्यूसर का कटा पाकिस्तान जाने का टिकट, जानें क्यों?
फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पर बेस्ड ‘कराची टू नोएडा’ जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। सीमा ने आगामी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए ऑडिशन भी दिया था। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा कि वे सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर से मिलना चाहते हैं और उन्हें दिल्ली या मुंबई आने के लिए न्योता भेजा है।
प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर गुलाम भारत नहीं आ पाए तो मैं अपने राइटर को सउदी अरब भेजूंगा, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि PUBG खेलने के दौरान ये प्रेम कहानी कैसे उभरी? सीमा भारत कैसे और क्यों आई? क्या वह जासूस है या नहीं। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग दुबई में भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनेगी ये फिल्म, नाम जानकर कहेंगे- परफेक्ट!
नेपाल में हिंदू धर्म अपनाया, शादी रचाई और भारत में की एंट्री
30 साल की पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान PUBG खेलते समय ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 22 साल के सचिन मीना से उसे प्यार हो गया था। उसने सचिन के साथ रहने के लिए पाकिस्तान छोड़ने और अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में आने का फैसला किया।
सीमा की सचिन से पहली मुलाकात मार्च में नेपाल में हुई थी, जहां उसने पहले हिंदू धर्म अपनाया और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से सचिन के साथ शादी की। 13 मई को सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया। 4 जुलाई को, सीमा को भारत में घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पनाह देने के लिए सचिन को हिरासत में लिया गया। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।