PAC Inspector Shot Died in Lucknow: यूपी के लखनऊ में दिवाली की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रयागराज में तैनात पीएसी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंची और घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू की। बता दें कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें तैनात की गई है।
दिवाली मनाने गए थे लखनऊ
मामला लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां मानक नगर कॉलोनी में रहने वाले इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह प्रयागराज में पीएसी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, वह दिवाली पर लखनऊ अपने घर आए हुए थे। त्योहार पर खरीददारी के लिए वह अपनी पत्नी और बेटी संग बाजार गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे इंस्पेक्टर को जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े: लालची पति! कार नहीं दी तो तीन तलाक दिया, सात महीने के बेटे से भी मुंह मोड़ा
क्राइम ब्रांच समेत 5 टीम जांच में जुटी
लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम जांच के लिए तैनात की गई हैं। वहीं क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की टीम भी मामले के खुलासे में जुटी हुई हैं।