---विज्ञापन---

गोरखपुर में शर्मशार करने वाली घटना, SSP House के सामने आपत्तिजनक हालत में बैठा था प्रेमी जोड़ा, विरोध करने वाले जवान को पीटा

Youth Beats PRD Jawan: गोरखपुर में एसएसपी आवास के ठीक सामने स्थित जीडीए टॉवर की छठीं मंजिल पर मंगलवार की देर शाम आपत्तिजनक हालत में युवक और महिला बैठे हुए थे। उन दोनो बैठा देख पीआरडीकर्मी ने उन दोनों वहां से उठकर जाने को कहा तो युवक जवान से बहस करने लगा। पीआरडी के जवान रामकरन को युवक ने पीट-पीटकर कर घायल कर दिया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 9, 2023 15:49
Share :

Youth Beats PRD Jawan: गोरखपुर से पीआरडी के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल बीते दिन गोरखपुर में एसएसपी आवास के ठीक सामने स्थित जीडीए टॉवर की छठीं मंजिल पर मंगलवार की देर शाम आपत्तिजनक हालत में युवक और महिला बैठे हुए थे। उन दोनों को बैठा देख पीआरडीकर्मी ने उन दोनों को वहां से उठकर जाने को कहा तो युवक जवान से बहस करने लगा। बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट पर आ गई। पीआरडी के जवान रामकरन को युवक ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भारी वस्तु से जवान पर किया हमला

कैंपियरगंज ब्लाक में नियुक्त पीआरडी जवान रामकरन ने पुलिस को बताया है कि उसकी ड्यूटी जीडीए टावर गोलघर में लगी है। मंगलवार की रात नौ बजे के करीब अपने साथी अनिरुद्ध प्रसाद के साथ छठीं मंजिल पर ताला लगा है या नहीं, यह देखने गया था। इसी दौरान वहां पर एक महिला के साथ एक युवक आपत्तिजनक हाल में मिला। टोकने पर युवक रामकरन और अनिरुद्ध को धमकाने लगा। किसी भारी चीज से रामकरन पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटे आई है। शोर मचाने पर जुटे लोगों ने भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़: दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर, प्री-बोर्ड एग्जाम की डेटशीट सामने आई

यह भी पढे़: झाड़ियों से आई बच्ची के रोने की आवाज तो लोगों ने देखा, पैदा होते ही किसी ने फेंक दिया था नवजात

---विज्ञापन---

आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने घायल रामकरन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी उमेद सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 09, 2023 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें