Varanasi News: प्राचीन नगरी वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. इस वर्ष, इस साल काशी के 84 घाटों पर अभूतपूर्व 25 लाख से अधिक दीये जलाए गए, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले वर्ष लगभग 20 लाख दीये जलाए गए थे, इस साल पिछले साल की तुलना में 5 लाख अधिक दीये जलाए गए. इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर इस भव्य उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया.
पर्यटन विभाग ने किया 15 लाख दीयों का इंतजाम
इस साल वाराणसी में में आयोजित भव्य महादीपोत्सव के लिए लगभग 15 लाख से अधिक दीयों का इंतजाम पर्यटन विभाग द्वारा किया गया था. इसके अलावा बाकि शेष 10 लाख दीयों की व्यवस्था स्थानीय समितियों और काशी वासियों ने की. वही वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मुख्य देव दीपावली को इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजाया गया. जिसने कार्यक्रम को एक विशेष महत्व दिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रूज पर बैठकर इस भव्य दृश्य का आनंद लिया. इसके बाद लेजर शो और शानदार आतिशबाजी ने भी सभी का मन मोह लिया.
40 से अधिक देशों के लोग पहुंचे वाराणसी
देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाट पर दुनिया भर से श्रद्धालु यहां पहुंचे. एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम में लगभग 40 से अधिक देशों के लोग वाराणसी पहुंचे. बताया जा रहा है कि लगभग 20 लाख पर्यटकों के जुटने का अनुमान जताया गया था. कार्यक्रम में विदेशी पर्यटकों के अलावा जयपुर और कोलकाता से भी लगभग 70 श्रद्धालुओं का एक समूह एक समान वेशभूषा में पहुंचा. काशी के अलावा, प्रयागराज लगभग 5 लाख और मथुरा में 2 लगभग लाख दीये जलाकर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. इससे पहले, अयोध्या में दिवाली के अवसर पर 29 लाख से अधिक दीये जलाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था.










