Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी पोस्ट कर देते हैं। कई बार ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जो बेहद शर्मिंदगी भरा होता है। एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वह आवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैा। उसी दौरान तीन, चार आदमी आए और महिला को कुत्तों को इस तरह से खिलाने से मना करने लगे तो महिला उन सबसे लड़ने लग जाती है। सभी का वीडियो बना लेती है। जब महिला नही मानी तो सोसायटी के लोग उसे समाज के कानून की धमकी देने लगे। विवाद बढ़ते- बढ़ते इतना बढ़ गया कि युवक महिला को सोसायटी से निकालने लगे।
I'm glad this woman stood her ground against a pack of uncles that objected to her feeding some poor doggos. More power to people like her who care for voiceless animals 🙏 pic.twitter.com/2KXXx02knQ
---विज्ञापन---— Anand Sankar (@kalapian_) December 14, 2023
यह भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की लड़ाई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मनोरंजन होते रहना चाहिए
कुत्तों को खाना खिलाना मेरा अधिकार
वायरल वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि महिला पुरुषों से कह रही है, कुत्तों को खाना खिलाना उसके अधिकार में है। आगे महिला कह रही है कि भारत का कानून उन्हें जानवरों को खाना खिलाने से मना नहीं करता है। पुरुष लगातार महिला को कुत्ते को खाना खिलाने से मना कर रहे है। एक युवक कह रहा है कि सोसायटी के बाहर आप जानवरों को खाना नहीं खिला सकती।
युवक की इस बात का महिला ने विरोध करते हुए कि मै कुत्तों को खाना खिला सकती हूं। यह मेरा अधिकार है आप मुझे नहीं रोक सकते है। देखते ही देखते दोनों लोगों को बीच बात इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने उसे सोसायटी से बाहर करने की धमकी दे दी। धमकी से महिला ने नाराज होते हुए कहा कि आप कौन होते हैं मुझे सोसायटी छोड़ने के लिए कहने वाले? आखिर आप हैं कौन? मामला बढ़ता देख हाउसिंग बोर्ड की एक सदस्य बीच- बचाव कराने आई।