---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: कार में मिले 2 लोगों के शव, हालत देखकर पुलिस के उड़े होश

नोएडा में कार के अंदर 2 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कार के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के गेट का लॉक तोड़कर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 4, 2025 17:51
Noida News, Noida Police News, Noida, Noida Police, Noida Crime News, नोएडा समाचार, नोएडा पुलिस समाचार, नोएडा, नोएडा पुलिस, नोएडा अपराध समाचार
कार में मिले 2 लोगों के शव, इनसेट में मौके पर मौजूद पुलिस और परिजन

नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में एक कार के अंदर 2 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-58 में कॉलेज के पास एक गाड़ी खड़ी है। कार के अंदर दो लोगों के शव पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस कार का गेट खोलकर दोनों लोगों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में शवों की पहचान 27 वर्षीय सचिन पुत्र रामगोपाल शर्मा और 50 वर्षीय लक्ष्मी शंकर पुत्र तुकी राम के रूप में हुई है। दोनों गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे। दोनों के घर भी आस-पड़ोस में थे। अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।

---विज्ञापन---

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें इसकी सूचना दी थी। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में हैं। वह बात करने की स्थिति में नहीं है। उन्हें सचिन और लक्ष्मी शंकर की मौत का यकीन नहीं हो रहा है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।

कार थी लॉक और एसी था चालू

पुलिस जांच दमें पता चला है कि जिस समय कार का लॉक तोड़कर शव निकाला गया तो एसी चालू था। कार लॉक होने के साथ चारों शीशे भी बंद थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

---विज्ञापन---

पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक टीम कार की छानबीन की है। कुछ चीजों को जांच के लिए कब्जे में लिया है। अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई जाएगी।

First published on: Aug 04, 2025 05:51 PM

संबंधित खबरें