Noida Traffic Advisory: 1 फरवरी से इंडिया एक्स्पो सेंटर में प्रिंट पैक इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इस दौरान अगर आप घर से बाहर निकलने का सोच रहे हैं, तो एक बार नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी देख लें। कार्यक्रम को देखते हुए कई रूट्स पर डायवर्जन लागू किया गया है। इस प्रोग्राम में हर दिन 10 से 15 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या आ सकती है। इसी को देखते हुए डायवर्जन का फैसला लिया गया है। देखिए एडवाइजरी।
प्रिंट पैक इंडिया कार्यक्रम
इंडिया एक्स्पो सेंटर में आज से प्रिंट पैक इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर दिन हजारों लोग शामिल होंगे, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने 1 से 5 फरवरी तक रूट डायवर्जन का ऐलान किया है। अगर आप भी इन 5 दिनों में बाहर जाने का सोच रहे तो एक बार एडवाइजरी देख लें।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन देने राजी हुए 5,800 किसान, जानिए अभी कहां अटकी है बात?
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/C9pI76f8RA---विज्ञापन---— ACP Traffic Noida (@ACPTrafficNoida) January 31, 2025
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि सभी को सूचित किया जाता है कि एक्स्पो सेंटर में प्रिंट पैक इंडिया कार्यक्रम होगा। जिसको देखते हुए एक्सपोमार्ट गोलचक्कर पर यातायात प्रभावित हो सकता है। गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाली गाड़ियां एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगतफार्म या 130 मीटर रोड से होती हुई अपनी मंजिल तक जा सकेंगे।
पार्किंग की व्यवस्था
इसके अलावा जो लोग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, उनके लिए पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। आने वाले लोग अपनी गाड़ियां नासा गोलचक्कर के अन्दर पार्क करने के बाद प्रोग्राम में जा सकते हैं। जब तक प्रोग्राम का आयोजन होगा तक तक के लिए एक्स्पो मार्ट के पास ज्यादा संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। हालांकि इन रास्तों पर इमरजेंसी गाड़ियों को निकाला जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Cylinder Blast: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, रुक-रुककर फट रहे सिलेंडर