Noida Sector 32 Fire : नोएडा के सेक्टर 32 में मौजूद डंपिंग यार्ड में आग लग गई है। आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया है। करीब डेढ़ किमी तक धुएं की वजह से धुंध छा गई। इससे लोगों को देखने में परेशानी हो रही है जबकि सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शाम के वक्त लोगों के ऑफिस से लौटने का समय होता है और डंपिंग यार्ड के बगल से ही सड़क गुजरती है, आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा क्षेत्र धुएं में डूबा दिखाई दे रहा है। कार से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें तेज गंध महसूस हो रही है। वहीं, फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि आग बुझाने का काम चल रहा है, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिरकार आग कैसे लगी है। आग की घटना की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई। तब तक आस पास के क्षेत्र में काला धुआं फैल गया और लोग परेशान हो गए।
उत्तर प्रदेश: नोएडा सेक्टर 32 में डंपिंग ग्राउंड में आग लग गई, जो सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने का काम कर रही हैं। pic.twitter.com/9o3buBdzFo
---विज्ञापन---— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 5, 2025
Noida Sector 32 के डंपिंग ग्राउंड में आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फ़ैल गया है! सड़क पर अंधेरा हो गया है, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की तो पूछिए ही मत!
दुर्गन्ध खतरनाक है! आखिर ये आग लगी क्यों है?
चर्चा होती है कि आग लगती नहीं बल्कि लगाई जाती है, जाँच कैसे हो? pic.twitter.com/ASBLYLaYoy
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) March 5, 2025
डंपिंग ग्राउंड के आसपास कई लोग टेंट लगाकर वहां जीवन यापन भी करते थे, आग लगने के बाद वह अपना सामान समेट कर भागते दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ने किस तरह वहां मौजूद टेंट की झुग्गियों को भी जलाकर राख कर दिया।
यह भी पढ़ें : नोएडा के पॉश सेक्टर में बिजली-पानी को लेकर त्राहिमाम, अथॉरिटी से लगाई गुहार
बताया जा रहा है कि हवा तेज होने की वजह से आग जल्दी फैल गई और एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया। हवाल की वजह से आग पर काबू पाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस डंपिंग ग्राउंड में आग लगी हो। इससे पहले भी यहां कई बार आग लगने की घटना हो चुकी है।