Noida News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया अब नोएडा वासियों के लिए और आसान होने जा रही है. नोएडा के सेक्टर-150 में जल्द ही एक नया निजी मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र खुलने जा रहा है. अभी तक जिले में कुल दो प्रशिक्षण केंद्र है. दोनों ही दादरी क्षेत्र में स्थित है. नए केंद्र के शुरू होने से नोएडा शहर के लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. अभी तक नोएडा के सेक्टर 20 से दादरी के बिसाहड़ा जाने के लिए करीब 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था.
नहीं जाना होगा दादरी
अभी तक ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए लोगों को बिसहड़ा या दादरी बाईपास जाना पड़ता है. यहां पर शिवम मार्बल मोटर प्रशिक्षण केंद्र और वाईबी बिल्डर्स ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र स्थित है, लेकिन अब नोएडा के सेक्टर-150 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रस्तावित नए केंद्रों से परीक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी.
मुख्यालय पर चल रही प्रक्रिया
आरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि सेक्टर 150 में निजी मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की प्रक्रिया मुख्यालय स्तर पर चल रही है. इससे नोएडा के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, उन्हें अब दादरी तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बदली प्रक्रिया
1 अगस्त 2023 से पहले तक नोएडा के सेक्टर-33 स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के पास ड्राइविंग टेस्ट होता था. नए नियम 2023 के बाद से निजी प्रशिक्षण केंद्रों पर परीक्षा, प्रशिक्षण और प्रमाणन की जिम्मेदारी है. निजी केंद्रों में ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने की ज्यादा शिकायत आती है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में लाखों लोगों की आफत में जान, स्ट्रक्चरल Audit की मांग ने पकड़ा जोर